ETV Bharat / state

Khatiani Johar Yatra in Chatra: बाहरियों का चारागाह बना है झारखंडः सीएम हेमंत सोरेन - Chatra news

चतरा में खतियानी जोहार यात्रा के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि दूसरे राज्यों के लोगों के लिए झारखंड चारागाह बना हुआ है.

Khatiani Johar Yatra in Chatra
बाहरियों का चारागाह बना है झारखंडः सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 8:35 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

चतरा: मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा के तिसरे चरण के तहत सोमवार को चतरा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत किया. मुख्यमंत्री के पहुंचने पर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों से स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ेंः Khatiyani Johar Yatra: जो खतियान की बात करेगा, वो झारखंड में राज करेगाः हेमंत सोरेन

खतियानी जोहार यात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. इसके बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र की बीजेपी सरकार और राज्य की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 12 जिलों से होते हुए खतियानी जोहार यात्रा आज चतरा पहुंची है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल मकसद राज्य में खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा, निलाम्बर-पिताम्बर, सिद्धू कान्हू और निर्मल सिंह जैसे क्रांतिकारीयों ने जल जंगल और जमीन के लिए लड़ते-लड़ते अपनी कुर्बानी दे दी, ताकि यहां के खतियानी लोग सुरक्षित रहे और उन्हें अपना हक अधिकार मिल सके. उन्होंने अपने इस खतियानी जोहार यात्रा के मकसद को बताते हुए कहा कि हमारा राज्य खनिज संपदा से लेकर खेत खलिहानो से पूरी तरह भरा पूरा है. इसके बावजूद राज्य में गरीबी और भुखमरी की स्थिति आज भी बनी हुई है. इसकी वजह है कि दूसरे राज्यों के लोग हमारे राज्य को चारागाह की नजरों से देखते हैं. बाहरी लोग राज्य के खनिज संपदाओं को बेचकर अपना पेट भर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चतरा में बड़े पैमाने पर खनन कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरी मिले, इसको लेकर शीघ्र ही शिविर लगाकर आवेदन लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई. लेकिन इस कोशिश को हमलोगों ने नाकाम कर दिया.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पिछले तीन सालों में सिर्फ जनहित योजनाओं पर काम किया गया है. इसका लाभ राज्य की जनता को मिलना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि चतरा जिले में भी विकास की कई योजनाओं को पूरा किया गया है. चतरा जिला भी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय ऐसा होगा जब हर गांव से सड़क जुड़ जाएगी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

चतरा: मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा के तिसरे चरण के तहत सोमवार को चतरा के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत किया. मुख्यमंत्री के पहुंचने पर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों से स्वागत किया गया.

यह भी पढ़ेंः Khatiyani Johar Yatra: जो खतियान की बात करेगा, वो झारखंड में राज करेगाः हेमंत सोरेन

खतियानी जोहार यात्रा में पहुंचे मुख्यमंत्री ने जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की. इसके बाद जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र की बीजेपी सरकार और राज्य की पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 12 जिलों से होते हुए खतियानी जोहार यात्रा आज चतरा पहुंची है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का मूल मकसद राज्य में खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिरसा मुंडा, निलाम्बर-पिताम्बर, सिद्धू कान्हू और निर्मल सिंह जैसे क्रांतिकारीयों ने जल जंगल और जमीन के लिए लड़ते-लड़ते अपनी कुर्बानी दे दी, ताकि यहां के खतियानी लोग सुरक्षित रहे और उन्हें अपना हक अधिकार मिल सके. उन्होंने अपने इस खतियानी जोहार यात्रा के मकसद को बताते हुए कहा कि हमारा राज्य खनिज संपदा से लेकर खेत खलिहानो से पूरी तरह भरा पूरा है. इसके बावजूद राज्य में गरीबी और भुखमरी की स्थिति आज भी बनी हुई है. इसकी वजह है कि दूसरे राज्यों के लोग हमारे राज्य को चारागाह की नजरों से देखते हैं. बाहरी लोग राज्य के खनिज संपदाओं को बेचकर अपना पेट भर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि चतरा में बड़े पैमाने पर खनन कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरी मिले, इसको लेकर शीघ्र ही शिविर लगाकर आवेदन लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार पर राष्ट्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की गई. लेकिन इस कोशिश को हमलोगों ने नाकाम कर दिया.

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि पिछले तीन सालों में सिर्फ जनहित योजनाओं पर काम किया गया है. इसका लाभ राज्य की जनता को मिलना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि चतरा जिले में भी विकास की कई योजनाओं को पूरा किया गया है. चतरा जिला भी विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय ऐसा होगा जब हर गांव से सड़क जुड़ जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.