चतरा: सिमरिया से जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता ने नामांकन दाखिल कर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लंबे समय तक प्रदेश में सत्ता पर काबिज रहने वाली ठगबंधन ए और बी टीम फिर से जनता को गुमराह कर सत्ता हासिल करने की फिराक में लगी है. 65 पार का नारा बुलंद करने वाली भाजपा प्रदेश में भाषण, राशन और झूठा आश्वासन के बल पर टिकी है. वहीं गठबंधन में शामिल पार्टियां घोटालों के बल पर टिकी है.
सिमरिया से जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सत्ताधारी दलों के नेताओं ने विकास के नाम पर जनकल्याणकारी योजनाओ में बिचौलियों के माध्यम से गरीबों के पैसे की लूट की है. जिसका पर्दाफाश अब हो चुका है. ऐसे में इनके विकास विरोधी नीतियों और सिद्धांतों से जनता ऊब चुकी है, वो आर या पार के मूड में है. जब चुनाव का समय आया है तो कोई ठगबंधन कर तो कोई ए और बी ग्रुप बनाकर जनता को गुमराह करने में जुटा है. ऐसे में लोगों को इनसे सावधान रहते हुए मुहतोड़ जवाब देने की आवश्यकता है.
जेवीएम प्रत्याशी रामदेव सिंह भोक्ता
जेवीएम प्रत्याशी ने भाजपा और आजसू समेत महागठबंधन में शामिल दलों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सत्ता में काबिज रहने वाले इन दलों ने राज्य को लूटने का काम किया है. ऐसे में जब इन्हें अब सत्ता जाने का भय सत्ता रहा है तो ये विचलित होकर पुनः सत्ता हासिल करने की फिराक में गठबंधन के नाम पर ठगबंधन कर जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा-आजसू लंबे समय तक एक साथ सत्ता में रही है और भाजपा के साथ मिलकर राज्य में किसी भी तरह के विकास योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारा है और अब जनता को विकास के सपने दिखाकर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. अब जनता सब जान चुकी है. किसी की दाल इस चुनाव में नहीं गलने वाली है.
क्षेत्र का नहीं हुआ विकास
झाविमो प्रत्याशी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि देश और राज्य में डबल इंजन की सरकार रहने के बाद भी क्षेत्र का विकास नहीं होना भाजपा विधायकों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है. इनके लापरवाह कार्यशैली के कारण ही न तो क्षेत्र का विकास हुआ और न ही कल-कारखाने स्थापित रहने के बावजूद इसके लाभ स्थानीय लोगों को मिला. ऐसे में विकास के अधूरे सपने को वे पूरा करेंगे.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: AJSU की छठी लिस्ट जारी, टुंडी और बोकारो में भी दिए उम्मीदवार
कोयलांचल और बाइपास समस्या से दिलाएंगे निजात
झाविमो प्रत्याशी ने कहा कि अगर उन्हें सिमरिया विधानसभा की जनता का आशीर्वाद मिलता है तो वह प्राथमिकता के आधार पर कोयलांचल में व्याप्त कुव्यवस्था को दुरुस्त करते हुए रैयतों को न सिर्फ उनका अधिकार दिलाएंगे बल्कि वर्षों पुरानी बाइपास की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगी. वहीं इटखोरी में स्थित बक्सा नहर से स्थानीय किसानों के खेतों को ही सिंचाई के लिए पानी मिले इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी.