चतरा: जिले के रास्ते तस्करी के लिए ओडिशा से बिहार भेजी जा रही गांजे की बड़ी खेप चतरा पुलिस ने पकड़ी है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम के नेतृत्व में गठित वशिष्ठनगर जोरी थाना की विशेष टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जहां थाना क्षेत्र के एनएच 99 से करीब 50 लाख रुपये का गांजा पकड़ा है.
साथ ही तस्करी में प्रयुक्त 407 वाहन और एक मोबाइल के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. वशिष्ठनगर जोरी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय वरुण देवगम ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि ओडिशा के बहरामपुर से 407 वाहन पर लादकर बड़े पैमाने पर गांजा लादकर तस्करी के लिए बिहार के आरा भेजा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-चतरा में कोरोना वॉरियर्स का हो रहा टेस्ट, पहले दिन 80 लोगों का लिया गया सैंपल
तस्कर गिरफ्तार
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में वशिष्ठनगर जोरी थाना पुलिस के जवानों की विशेष टीम बनाई लगई. इसी के तहत निर्देश के बाद एनएच 99 पर विशेष नाकेबंदी करते हुए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान नीले रंग के 407 वाहन से 700 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें गांजा तस्कर की गिरफ्तारी चतरा पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि चतरा पुलिस को गांजा तस्करों के विरुद्ध अब तक इतनी बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी थी.
गिरफ्तार तस्कर बिहार के आरा का ही रहने वाला है. अभियान के दौरान गाड़ी का चालक अंधेरे का लाभ उठाकर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. फरार चालक और तस्करी में संलिप्त अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
वरुण देवगम, डीएसपी मुख्यालय, चतरा