ETV Bharat / state

चतरा नहाने के दौरान तालाब में डूबे पूर्व उपमुखिया, मौत से पंचायत में मातम - Chatra News

चतरा के गिद्धौर थाना क्षेत्र के एक गांव में पूर्व उपमुखिया की तालाब में डूबने से मौत हो गई (Died due to drowning). पहरा पंचायत पूर्व उपमुखिया नहाने के लिए तालाब गए थे. जहां यह हादसा हो गया.

Died due to drowning
Died due to drowning
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 9:03 PM IST

चतरा: जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा पंचायत में पूर्व उपमुखिया की तालाब में डूबने से मौत हो गई (Died due to drowning). घटना पहरा पंचायत के मारंगी गांव स्थित धोबी आहर की है. जहां पूर्व उपमुखिया कौलेश्वर गंझू नहाने गए थे. नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पानी में डूबते देखा. ग्रामीणों ने उपमुखिया कौलेश्वर गंझू को बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में नाव के पलटने से कम से कम 20 लोगों की मौत

ग्रामीणों ने प्रशासन को दी जानकारी: ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गिद्धौर थाना पुलिस और प्रखंड प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही सीओ जयशंकर पाठक और गिद्धौर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से घंटो मशक्कत के बाद तालाब से पूर्व उपमुखिया कौलेश्वर गंझू का शव बाहर निकाला गया. इस दौरान तालाब के समीप ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.

देखें पूरी खबर

मौके पर पहुंचे राजनीतिक दलों के नेता: घटना की सूचना पाकर, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और पंचायत प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर गांव में पूर्व उपमुखिया की मौत की खबर से मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चतरा: जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा पंचायत में पूर्व उपमुखिया की तालाब में डूबने से मौत हो गई (Died due to drowning). घटना पहरा पंचायत के मारंगी गांव स्थित धोबी आहर की है. जहां पूर्व उपमुखिया कौलेश्वर गंझू नहाने गए थे. नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें पानी में डूबते देखा. ग्रामीणों ने उपमुखिया कौलेश्वर गंझू को बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए.

इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में नाव के पलटने से कम से कम 20 लोगों की मौत

ग्रामीणों ने प्रशासन को दी जानकारी: ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गिद्धौर थाना पुलिस और प्रखंड प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही सीओ जयशंकर पाठक और गिद्धौर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से घंटो मशक्कत के बाद तालाब से पूर्व उपमुखिया कौलेश्वर गंझू का शव बाहर निकाला गया. इस दौरान तालाब के समीप ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.

देखें पूरी खबर

मौके पर पहुंचे राजनीतिक दलों के नेता: घटना की सूचना पाकर, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और पंचायत प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालकर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर गांव में पूर्व उपमुखिया की मौत की खबर से मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.