चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को सिमरिया विधानसभा के लिए चुनाव होना है. इस चुनावी दंगल में भाग्य आजमा रही पार्टियों के नेता और प्रत्याशी अपना जोर आजमा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी सभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र नाथ बैठा के लिए वोट करने की अपील की.
यह भी पढ़ें- चुनावी घमासान के भागमभाग में जब सीएम साहब भटक गए रास्ता, पहुंच गए कांग्रेस के दफ्तर
सबका साथ सबका विनाश
कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र नाथ बैठा की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. इसी कड़ी में इटखोरी में सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा, आजसू और जेवीएम पर जमकर राजनीतिक वार किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए झारखंड की बदहाली का ठीकरा भाजपा और एनडीए गठबंधन की सरकार पर फोड़ा. उन्होंने सीएम पर विदेश घूमने के चक्कर में गरीबों और दलितों का 57 हजार करोड़ रुपया बर्बाद करने का आरोप लगाया. सत्यानंद ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा, आजसू और जेवीएम गठबंधन की सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में विकास की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतरी है. सरकार झूठे भाषण और जुमलेबाजी के सहारे सत्ता पर टिकी है. उन्होंने अधिकार मांग रहे पारा शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं पर बेरहमी पूर्वक लाठीचार्ज कराकर मौलिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया. पूर्व कृषि मंत्री में मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में गैस बांटना ही भाजपा की उपलब्धि है, लेकिन आज वही गैस मुख्यमंत्री के लिए काल बन चुका है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में बह रहे डबल इंजन और मुख्यमंत्री का संयुक्त धुआं सरयू राय का गैस साफ कर देगा.
यह भी पढ़ें- 277 चुनाव कर्मी अति नक्सल प्रभावित बूथों के लिए रवाना, दिए गए कई दिशा-निर्देश
मोमेंटम झारखंड के नाम पर ठगी
इटखोरी में सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी कंपनियों और उद्योगों को झारखंड लाने के नाम पर मुख्यमंत्री लगातार देश विदेश का दौरा करते रहे. लेकिन मोमेंटम झारखंड के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बर्बाद कर दिए गए. ना तो कोई भी कंपनियां उद्योग लगाने के लिए पहुंची और ना ही यहां के बेरोजगार शिक्षित युवकों को रोजगार मिला. उन्होंने कहा कि सरकार पांच वर्षों में धरातल पर अपनी पांच उपलब्धि भी दिखा दे तो बड़ी बात है.