ETV Bharat / state

पूर्व कृषि मंत्री ने चतरा में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- गैस बांटे हैं, फिर भी गैस ही मुख्यमंत्री को हराएग - सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी सभा को संबोधित किया

चतरा में झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र नाथ बैठा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य और केंद्र में भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास की जगह सबका साथ सबका विनाश हुआ है.

पूर्व कृषि मंत्री ने चतरा में चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा- 'गैस बांटे हैं, फिर भी गैस ही मुख्यमंत्री को हराएगा',
सत्यानंद भोक्ता
author img

By

Published : Dec 6, 2019, 4:58 PM IST

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को सिमरिया विधानसभा के लिए चुनाव होना है. इस चुनावी दंगल में भाग्य आजमा रही पार्टियों के नेता और प्रत्याशी अपना जोर आजमा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी सभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र नाथ बैठा के लिए वोट करने की अपील की.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- चुनावी घमासान के भागमभाग में जब सीएम साहब भटक गए रास्ता, पहुंच गए कांग्रेस के दफ्तर

सबका साथ सबका विनाश
कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र नाथ बैठा की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. इसी कड़ी में इटखोरी में सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा, आजसू और जेवीएम पर जमकर राजनीतिक वार किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए झारखंड की बदहाली का ठीकरा भाजपा और एनडीए गठबंधन की सरकार पर फोड़ा. उन्होंने सीएम पर विदेश घूमने के चक्कर में गरीबों और दलितों का 57 हजार करोड़ रुपया बर्बाद करने का आरोप लगाया. सत्यानंद ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा, आजसू और जेवीएम गठबंधन की सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में विकास की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतरी है. सरकार झूठे भाषण और जुमलेबाजी के सहारे सत्ता पर टिकी है. उन्होंने अधिकार मांग रहे पारा शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं पर बेरहमी पूर्वक लाठीचार्ज कराकर मौलिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया. पूर्व कृषि मंत्री में मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में गैस बांटना ही भाजपा की उपलब्धि है, लेकिन आज वही गैस मुख्यमंत्री के लिए काल बन चुका है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में बह रहे डबल इंजन और मुख्यमंत्री का संयुक्त धुआं सरयू राय का गैस साफ कर देगा.

यह भी पढ़ें- 277 चुनाव कर्मी अति नक्सल प्रभावित बूथों के लिए रवाना, दिए गए कई दिशा-निर्देश

मोमेंटम झारखंड के नाम पर ठगी

इटखोरी में सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी कंपनियों और उद्योगों को झारखंड लाने के नाम पर मुख्यमंत्री लगातार देश विदेश का दौरा करते रहे. लेकिन मोमेंटम झारखंड के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बर्बाद कर दिए गए. ना तो कोई भी कंपनियां उद्योग लगाने के लिए पहुंची और ना ही यहां के बेरोजगार शिक्षित युवकों को रोजगार मिला. उन्होंने कहा कि सरकार पांच वर्षों में धरातल पर अपनी पांच उपलब्धि भी दिखा दे तो बड़ी बात है.

चतरा: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को सिमरिया विधानसभा के लिए चुनाव होना है. इस चुनावी दंगल में भाग्य आजमा रही पार्टियों के नेता और प्रत्याशी अपना जोर आजमा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी सभा को संबोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र नाथ बैठा के लिए वोट करने की अपील की.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- चुनावी घमासान के भागमभाग में जब सीएम साहब भटक गए रास्ता, पहुंच गए कांग्रेस के दफ्तर

सबका साथ सबका विनाश
कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र नाथ बैठा की जीत सुनिश्चित कराने को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं. इसी कड़ी में इटखोरी में सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा, आजसू और जेवीएम पर जमकर राजनीतिक वार किया. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए झारखंड की बदहाली का ठीकरा भाजपा और एनडीए गठबंधन की सरकार पर फोड़ा. उन्होंने सीएम पर विदेश घूमने के चक्कर में गरीबों और दलितों का 57 हजार करोड़ रुपया बर्बाद करने का आरोप लगाया. सत्यानंद ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा, आजसू और जेवीएम गठबंधन की सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में विकास की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतरी है. सरकार झूठे भाषण और जुमलेबाजी के सहारे सत्ता पर टिकी है. उन्होंने अधिकार मांग रहे पारा शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं पर बेरहमी पूर्वक लाठीचार्ज कराकर मौलिक अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया. पूर्व कृषि मंत्री में मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में गैस बांटना ही भाजपा की उपलब्धि है, लेकिन आज वही गैस मुख्यमंत्री के लिए काल बन चुका है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में बह रहे डबल इंजन और मुख्यमंत्री का संयुक्त धुआं सरयू राय का गैस साफ कर देगा.

यह भी पढ़ें- 277 चुनाव कर्मी अति नक्सल प्रभावित बूथों के लिए रवाना, दिए गए कई दिशा-निर्देश

मोमेंटम झारखंड के नाम पर ठगी

इटखोरी में सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विदेशी कंपनियों और उद्योगों को झारखंड लाने के नाम पर मुख्यमंत्री लगातार देश विदेश का दौरा करते रहे. लेकिन मोमेंटम झारखंड के नाम पर करोड़ों रुपए पानी की तरह बर्बाद कर दिए गए. ना तो कोई भी कंपनियां उद्योग लगाने के लिए पहुंची और ना ही यहां के बेरोजगार शिक्षित युवकों को रोजगार मिला. उन्होंने कहा कि सरकार पांच वर्षों में धरातल पर अपनी पांच उपलब्धि भी दिखा दे तो बड़ी बात है.

Intro:डबल इंजन और मुख्यमंत्री के संयुक्त धुएं को सरयू गैस करेगा साफ : सत्यानंद भोक्त

जेवीएम-आजसू को हाफ और भाजपा के झूठे सरकार को करें जड़ से साफ

चतरा : तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को होने वाले सिमरिया विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी दंगल में भाग्य आजमा रही पार्टियों के नेता और प्रत्याशी अपनी जोर आजमाईश में जुटे हैं। मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने को ले प्रत्याशी और उसके स्टार प्रचारक हर मुमकिन प्रयासों को अंजाम देने में जुटे हैं। महागठबंधन भी विपक्षी दलों को पटखनी देकर सिमरिया का किला फतह करने के प्रयासों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। कांग्रेस प्रत्याशी योगेंद्र नाथ बैठा की जीत सुनिश्चित कराने को ले पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जोर शोर से जनसंपर्क अभियान में जुटे हैं। इस निमित्त इटखोरी में सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा, आजसू और जेवीएम पर जमकर राजनीतिक वार किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए झारखंड की बदहाली का ठीकरा भाजपा और एनडीए गठबंधन की सरकार पर फोड़ते हुए विदेश घूमने के चक्कर में सीएम पर गरीबों और दलितों का 57 हजार करोड़ रुपया बर्बाद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा, आजसू और जेवीएम गठबंधन की सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में विकास की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतरी है। सरकार झूठे भाषण और जुमलेबाजी के सहारे सत्ता पर टिकी है। उन्होंने अधिकार मांग रहे पारा शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं पर बेरहमी पूर्वक लाठीचार्ज कराकर मौलिक अधिकारों का हनन कराने का आरोप लगाया। पूर्व कृषि मंत्री में मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में गैस बांटना ही भाजपा की उपलब्धि है। लेकिन आज वही गैस मुख्यमंत्री के लिए काल बन चुका है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में बह रहे डबल इंजन व मुख्यमंत्री का संयुक्त धुआं सरयू राय का गैस साफ कर देगा। पुनः सत्ता पर काबिज होने की ललक लिए चुनावी अखाड़े में दो-दो हाथ कर रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद चुनाव हार रहे हैं। ऐसे में भाजपा के तथाकथित नई सरकार का भविष्य क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने भाजपा और आजसू पर एक दूसरे से तालमेल और सगाई कर जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया। कहा कि आजसू, जेवीएम वोट कटवा व भाजपा नोट बटवा पार्टी बनकर रह गई है। ऐसे में जेवीएम, आजसू को हाफ और भाजपा के झूठी सरकार को जड़ से साफ करने का समय आ गया है।

बाईट : सत्यानंद भोक्ता, पूर्व मंत्री, झारखंड सरकार।


Body:भाजपा-आजसू व जेवीएम गठबंधन की सरकार ने राज्य को किया है बदहाल

इटखोरी में सूबे के पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर भाजपा, आजसू और जेवीएम पर जमकर राजनीतिक वार किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए झारखंड की बदहाली का ठीकरा भाजपा और एनडीए गठबंधन की सरकार पर फोड़ते हुए विदेश घूमने के चक्कर में सीएम पर गरीबों और दलितों का 57 हजार करोड़ रुपया बर्बाद करने का आरोप लगाया। कहा कि विदेशी कंपनियों और उद्योगों को झारखंड लाने के नाम पर मुख्यमंत्री लगातार देश विदेश का दौरा करते रहे। लेकिन मोमेंटम झारखंड के नाम पर करोड़ो रुपए पानी की तरह बर्बाद होने के बाद भी यहां ना तो कोई भी कंपनियां उद्योग लगाने के लिए पहुंची और ना ही यहां के बेरोजगार शिक्षित युवकों को रोजगार मिला।

झूठे भाषण और जुमलेबाजी के सहारे टिकी है सरकार

उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा, आजसू और जेवीएम गठबंधन की सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश में विकास की कोई भी योजना धरातल पर नहीं उतरी है। सरकार झूठे भाषण और जुमलेबाजी के सहारे सत्ता पर टिकी है। प्रदेश में विकास की लंबी चौड़ी दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर एक भी योजना नहीं उतर सकी है। सरकार पांच वर्षों में धरातल पर अपनी पांच उपलब्धि भी दिखा दे तो बड़ी बात है।

लाठियों के सहारे मौलिक अधिकारों का हो रहा हनन

उन्होंने अधिकार मांग रहे पारा शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं पर बेरहमी पूर्वक लाठीचार्ज कराकर मौलिक अधिकारों का हनन कराने का आरोप लगाया। उन्होंने पारा शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं के मांगों को जायज बताते हुए कहा कि समान काम के बदले इन्हें भी समान वेतन मांगने का पूरा अधिकार है। लेकिन सरकार इनकी अधिकारों और मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने के बजाए लाठियों के सहारे इन्हें पिटवा कर इनके मौलिक अधिकारों को कुचलने का प्रयास कर रही है। जिसका जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।




Conclusion:डबल इंजन और मुख्यमंत्री के धुंए को सरयू गैस करेगा साफ

पूर्व कृषि मंत्री में मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में गैस बांटना ही भाजपा की उपलब्धि है। लेकिन आज वही गैस मुख्यमंत्री के लिए काल बन चुका है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में बह रहे डबल इंजन व मुख्यमंत्री का संयुक्त धुआं सरयू राय का गैस साफ कर देगा। पुनः सत्ता पर काबिज होने की ललक लिए चुनावी अखाड़े में दो-दो हाथ कर रहे मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद चुनाव हार रहे हैं। ऐसे में भाजपा के तथाकथित नई सरकार का भविष्य क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

तालमेल और सगाई कर भाजपा-आजसू जनता को बना रही बेवकूफ

उन्होंने भाजपा और आजसू पर एक दूसरे से तालमेल और सगाई कर जनता को बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया। कहा कि आजसू, जेवीएम वोट कटवा व भाजपा नोट बटवा पार्टी बनकर रह गई है। ऐसे में जेवीएम, आजसू को हाफ और भाजपा के झूठी सरकार को जड़ से साफ करने का समय आ गया है। उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में सब लोगों से ज्यादा से ज्यादा अपने मताधिकार का प्रयोग कर विकास विरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल कर उखाड़ फेंकने की अपील की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.