चतराः जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. सिमरिया प्रखंड के फतहा गांव में नाली की समस्या की खबर को प्रमुखता से दिखाये जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए नाली का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया.
ये भी पढ़ेंः बरसात आते ही यहां के लोगों की बढ़ जाती है मुश्किलें, गंदगी के बीच रहने को हो जाते हैं मजबूर
दरअसल फतहा गांव में सड़क के किनारे नाली का निर्माण नहीं कराया गया था. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. बरसात के दिनों में तो गंदगी के बीच जीना मुहाल हो जाता है. गांव में करीब 200 घर हैं. जिसमें करीब एक हजार की आबादी रहती है. यहां सड़क तो है जिस पर लोगों का आना जाना लगा रहता है. लेकिन सड़क किनारे नाली का निर्माण नहीं कराया गया था. जिससे बरसात के समय में पानी सड़क पर भरकर लोगों को घरों में घुस जा रहा था. इससे लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही थी. लेकिन इनकी सुध आज तक किसी ने नहीं ली थी, नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने कई बार जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों को जानकारी दी थी. लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
हमने दिखाया था कि किस तरह चतरा जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर सिमरिया प्रखंड का फतहा गांव आज भी मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. यहां सड़क का निर्माण तो जरूर करा दिया गया है लेकिन आज तक इस सड़क के किनारे नाली का निर्माण नहीं कराया गया. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बरसात में सड़क से पानी बहकर घर में चला जाता है. जिससे काफी परेशानी होती है.