ETV Bharat / state

बिजली विभाग के निजीकरण पर किया विरोध, विद्युत कर्मियों ने सौंपा ज्ञापन

चतरा जिले में बुधवार को विद्युत कर्मियों ने विद्युत अधिनियम 2020 निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया. जहां बिजली विभाग के निजीकरण के निर्णय का विरोध करते हुए सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की गई.

electricity-workers-protest-in-chatra
विद्युत कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन.
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 5:10 PM IST

चतरा: भारत सरकार के विद्युत अधिनियम 2020 निजीकरण के विरोध में चतरा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में विद्युत कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्युत विभाग पदाधिकारी कर्मचारी समन्वय समिति के आह्वान पर जिले में कार्यरत विद्युत पदाधिकारियों और कर्मियों ने कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया.

विद्युत कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन.
बिजली विभाग के निजीकरण के निर्णय का विरोध मौके पर विद्युत कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के निजीकरण के निर्णय का विरोध कर सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की. मौके पर कर्मियों ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से ना सिर्फ देश के करोड़ों विद्युत उपभोक्ताओं को भारी नुकसान होगा. बल्कि बिजली विभाग को जीवन भर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले विद्युत कर्मियों को भी क्षति होगी.


विद्युत कर्मियों को उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
कर्मियों ने बताया कि समन्वय समिति के निर्णय के आलोक में उपभोक्ताओं और कर्मियों के हक और अधिकार की मांग को लेकर पूरे देश में एक साथ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बावजूद अगर सरकार अपने निर्णय पर अडिग रहती है, तो दिन रात मेहनत कर लोगों की सेवा में जुटे विद्युत कर्मियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. आंदोलित कर्मियों ने सरकार से बिजली विभाग के नियम और शर्तों को ध्यान में रखते हुए जनहित में निर्णय लेने की अपील की है.


इसे भी पढ़ें-धनबाद में बिचाली गाड़ी नहीं आने से बिजली और खटाल व्यापारी परेशान, DC से लगाई मदद की गुहार


सौंपा गया ज्ञापन पत्र
विरोध प्रदर्शन में बिजली विभाग के जिलाभर में कार्यरत सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के अलावा कार्यालय सहायक और अन्य कर्मी शामिल रहे. इस दौरान आंदोलित विद्युत कर्मियों ने कार्यपालक अभियंता को एक मांग पत्र भी सौंपा है.

चतरा: भारत सरकार के विद्युत अधिनियम 2020 निजीकरण के विरोध में चतरा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय में विद्युत कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विद्युत विभाग पदाधिकारी कर्मचारी समन्वय समिति के आह्वान पर जिले में कार्यरत विद्युत पदाधिकारियों और कर्मियों ने कार्यपालक अभियंता कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया.

विद्युत कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन.
बिजली विभाग के निजीकरण के निर्णय का विरोध मौके पर विद्युत कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए बिजली विभाग के निजीकरण के निर्णय का विरोध कर सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की. मौके पर कर्मियों ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से ना सिर्फ देश के करोड़ों विद्युत उपभोक्ताओं को भारी नुकसान होगा. बल्कि बिजली विभाग को जीवन भर अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले विद्युत कर्मियों को भी क्षति होगी.


विद्युत कर्मियों को उठाना पड़ेगा भारी नुकसान
कर्मियों ने बताया कि समन्वय समिति के निर्णय के आलोक में उपभोक्ताओं और कर्मियों के हक और अधिकार की मांग को लेकर पूरे देश में एक साथ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बावजूद अगर सरकार अपने निर्णय पर अडिग रहती है, तो दिन रात मेहनत कर लोगों की सेवा में जुटे विद्युत कर्मियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. आंदोलित कर्मियों ने सरकार से बिजली विभाग के नियम और शर्तों को ध्यान में रखते हुए जनहित में निर्णय लेने की अपील की है.


इसे भी पढ़ें-धनबाद में बिचाली गाड़ी नहीं आने से बिजली और खटाल व्यापारी परेशान, DC से लगाई मदद की गुहार


सौंपा गया ज्ञापन पत्र
विरोध प्रदर्शन में बिजली विभाग के जिलाभर में कार्यरत सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के अलावा कार्यालय सहायक और अन्य कर्मी शामिल रहे. इस दौरान आंदोलित विद्युत कर्मियों ने कार्यपालक अभियंता को एक मांग पत्र भी सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.