ETV Bharat / state

सड़क हादसे में आठ महीने की गर्भवती महिला सिपाही की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा

चतरा में एक कार हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में कार में सवार झारखंड पुलिस की गर्भवती महिला सिपाही की मौत हो गई.

Pregnant Female Constable Dies In Road Accident
Pregnant Female Constable Dies In Road Accident
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 9:27 PM IST

चतरा: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रविवार को हादसे में झारखंड पुलिस की गर्भवती महिला सिपाही की मौत हो गई ( Pregnant Female Constable Dies In Road Accident). कहा जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन के चकमें से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. इस बादसे में गाड़ी में सवार गर्भवती महिला सिपाही और उसके पति जख्मी हो गई. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को गाड़ी से निकालकर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला सिपाही ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही पूर्णिमा कुमारी 8 महीने की गर्भवती थी और वह अपना मेडिकल चेकअप कराकर हजारीबाग से अपने पति के साथ निजी वाहन से चतरा लौट रही थी. इसी दौरान चतरा से हजारीबाग की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें चकमा दिया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई. हादसा सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा इलाके में हुई. महिला सिपाही पुलिस लाइन के सेवा पुस्तिका शाखा में तैनात थी.

हादसे की सूचना पाकर एससीपीओ अविनाश कुमार और मेजर विकास कुमार दलबल के साथ चतरा सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद जिले के वरीय अधिकारियों को दी घटना की जानकारी दी. महिला सिपाही जमशेदपुर की रहने वाली थी. सड़क दुर्घटना में महिला सिपाही की मौत की खबर पाकर चतरा सदर अस्पताल में महकमे के अधिकारियों और जवानों का जमावड़ा लग गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतिका का शव पुलिस लाइन ले जाया जाएगा, जहां अंतिम सलामी के बाद शव को उसके पैतृक घर भेजा जाएगा.

इधर घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर सदर थाना ले आई है, वहीं चकमा देकर फरार हुए अज्ञात वाहन का पहचान करते हुए उसके धरपकड़ में जुट मे जुट गई है.

चतरा: जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. रविवार को हादसे में झारखंड पुलिस की गर्भवती महिला सिपाही की मौत हो गई ( Pregnant Female Constable Dies In Road Accident). कहा जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन के चकमें से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. इस बादसे में गाड़ी में सवार गर्भवती महिला सिपाही और उसके पति जख्मी हो गई. आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को गाड़ी से निकालकर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. लेकिन सदर अस्पताल में इलाज के दौरान महिला सिपाही ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही पूर्णिमा कुमारी 8 महीने की गर्भवती थी और वह अपना मेडिकल चेकअप कराकर हजारीबाग से अपने पति के साथ निजी वाहन से चतरा लौट रही थी. इसी दौरान चतरा से हजारीबाग की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें चकमा दिया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में गिर गई. हादसा सदर थाना क्षेत्र के रामटुंडा इलाके में हुई. महिला सिपाही पुलिस लाइन के सेवा पुस्तिका शाखा में तैनात थी.

हादसे की सूचना पाकर एससीपीओ अविनाश कुमार और मेजर विकास कुमार दलबल के साथ चतरा सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद जिले के वरीय अधिकारियों को दी घटना की जानकारी दी. महिला सिपाही जमशेदपुर की रहने वाली थी. सड़क दुर्घटना में महिला सिपाही की मौत की खबर पाकर चतरा सदर अस्पताल में महकमे के अधिकारियों और जवानों का जमावड़ा लग गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतिका का शव पुलिस लाइन ले जाया जाएगा, जहां अंतिम सलामी के बाद शव को उसके पैतृक घर भेजा जाएगा.

इधर घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर सदर थाना ले आई है, वहीं चकमा देकर फरार हुए अज्ञात वाहन का पहचान करते हुए उसके धरपकड़ में जुट मे जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.