ETV Bharat / state

पारिवारिक विवादः बहू से हुआ था झगड़ा, कुएं में कूदकर मां-बेटी ने दे दी जान - Suicide in Chatra

चतरा के हंटरगंज में पारिवारिक विवाद (Family Dispute) ने दो की जिंदगी छीन ली. बहू से झगड़ा होने की वजह से गुस्से में सास अपनी बेटी के साथ घर से निकली और कुएं में कूदकर दोनों ने अपनी जान दे दी.

dead-body-of-mother-and-daughter-found-at-well-in-chatra
कुएं में मिला शव
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 2:49 PM IST

चतराः जिला के हंटरगंज के बेलगाड़ा नावाडीह गांव में एक ह्रदयविदारक घटना सामने आई है. पारिवारिक विवाद के चलते 50 वर्षीय मां ने अपनी 18 साल की बेटी के साथ कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मृतका संजू कुमारी रामनारायण प्लस टू स्कूल की छात्रा थी. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर पिता-पुत्री सुसाइड पर सियासतः DGP का दावा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका कलिता देवी के काशीकेवाल गांव स्थित मायके से लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद रैयमल यादव और उसके पुत्र आनंद यादव दिल्ली से घर के लिए रवाना हो गए हैं.

महिला की पहचान नावाडीह गांव के रैयमल यादव की 50 वर्षीय पत्नी कलिता देवी और उनकी 18 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी के रूप में हुई है. मां-बेटी का शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित निमिया आहार के पास स्थित एक कुआं से बरामद किया गया.

मां-बेटी रविवार की शाम से अपने घर से लापता थे. परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की, पर उनका कुछ पता नहीं चल पाया. मंगलवार सुबह निमिया आहर के पास कुआं में दोनों मां-बेटी का शव गांव के चरवाहों ने देखा. जिसके बाद इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी.

महिला के पति रैयमल यादव और बेटा आनंद यादव दिल्ली में रहकर मजदूर का काम करते हैं. घटना के दिन घर में सिर्फ रैयमल यादव की पतोहू और बच्चे मौजूद थे. गांव वालों के अनुसार घर के सभी पुरुष सदस्य बाहर रखकर काम करते हैं. घर में कलिता देवी उनकी पुत्री संजू कुमारी और बहू रहती है.

इसे भी पढ़ें- उजड़ गया परिवार...तीनों बच्चों को साथ लेकर कुएं में कूदी मां, महिला और दो बच्चे की मौत

कलिता देवी और उसकी पुत्री संजु कुमारी के साथ उनकी बहू का आए दिन झगड़ा आए दिन होते रहता था. जिसकी वजह से पारिवारिक विवाद की स्थिति बना रहता था. मां-बेटी के लापता होने से पूर्व घर में विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों मां-बेटी गुस्से में घर से निकल गए थे, जिसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे.

चतराः जिला के हंटरगंज के बेलगाड़ा नावाडीह गांव में एक ह्रदयविदारक घटना सामने आई है. पारिवारिक विवाद के चलते 50 वर्षीय मां ने अपनी 18 साल की बेटी के साथ कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मृतका संजू कुमारी रामनारायण प्लस टू स्कूल की छात्रा थी. इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर पिता-पुत्री सुसाइड पर सियासतः DGP का दावा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका कलिता देवी के काशीकेवाल गांव स्थित मायके से लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद रैयमल यादव और उसके पुत्र आनंद यादव दिल्ली से घर के लिए रवाना हो गए हैं.

महिला की पहचान नावाडीह गांव के रैयमल यादव की 50 वर्षीय पत्नी कलिता देवी और उनकी 18 वर्षीय पुत्री संजू कुमारी के रूप में हुई है. मां-बेटी का शव गांव से कुछ दूरी पर स्थित निमिया आहार के पास स्थित एक कुआं से बरामद किया गया.

मां-बेटी रविवार की शाम से अपने घर से लापता थे. परिजनों ने दोनों की काफी तलाश की, पर उनका कुछ पता नहीं चल पाया. मंगलवार सुबह निमिया आहर के पास कुआं में दोनों मां-बेटी का शव गांव के चरवाहों ने देखा. जिसके बाद इसकी सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी.

महिला के पति रैयमल यादव और बेटा आनंद यादव दिल्ली में रहकर मजदूर का काम करते हैं. घटना के दिन घर में सिर्फ रैयमल यादव की पतोहू और बच्चे मौजूद थे. गांव वालों के अनुसार घर के सभी पुरुष सदस्य बाहर रखकर काम करते हैं. घर में कलिता देवी उनकी पुत्री संजू कुमारी और बहू रहती है.

इसे भी पढ़ें- उजड़ गया परिवार...तीनों बच्चों को साथ लेकर कुएं में कूदी मां, महिला और दो बच्चे की मौत

कलिता देवी और उसकी पुत्री संजु कुमारी के साथ उनकी बहू का आए दिन झगड़ा आए दिन होते रहता था. जिसकी वजह से पारिवारिक विवाद की स्थिति बना रहता था. मां-बेटी के लापता होने से पूर्व घर में विवाद हुआ था. जिसके बाद दोनों मां-बेटी गुस्से में घर से निकल गए थे, जिसके बाद दोनों वापस नहीं लौटे.

Last Updated : Oct 6, 2021, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.