चतरा: जिले में सक्रिय अफीम तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. चतरा एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब साढ़े तीन किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित टीम को यह सफता मिली है. टीम में शीला ओपी प्रभारी रामदेव वर्मा और सशस्त्र बल की टीम शामिल थी. तस्कर की गिरफ्तारी शीला ओपी क्षेत्र के हाहे गांव से हुई है.
शीला ओपी क्षेत्र के हाहे गांव से हुई तस्कर की गिरफ्तारीः इस संबंध में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि कामेश्वर गंझू नामक तस्कर अपने घर में बड़े पैमाने पर अफीम स्टॉक कर उसकी तस्करी करता है. इस सूचना पर सिमरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में सिमरिया थाना क्षेत्र के शीला ओपी प्रभारी रामदेव वर्मा और सशस्त्र बल की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान तस्कर को उसके घर से दबोचा गया है. गिरफ्तार तस्कर के घर से 2 किलो 100 ग्राम गीला तैयार अफीम और 1300 ग्राम कटा हुआ अफीम बरामद किया गया है.
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में पुलिस को मिली अहम जानकारीः मामले में एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि गिरफ्तार कामेश्वर का संबंध अंतर जिला गिरोह से है. कामेश्वर ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में कई राज खोले हैं. जिसके आधार पर गिरोह के अन्य तस्करों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी फरार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.