चतरा: टंडवा थाना क्षेत्र के चिरलौंगा जंगल से पुलिस ने प्रेमी युगल का शव जंगल से बरामद किया है. दोनों के शव पेड़ से लटकते मिले हैं. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई.
दोनों की पहचान
दोनों प्रेमी युगल की पहचान कर ली गई है. युवक लातेहार जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सीरम भगिया गांव का प्रमोद यादव है. जबकि युवती रांची जिला के मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- फरियादियों से मिले सीएम हेमंत सोरेन, कहा- चिंता न करें हर समस्या का होगा निपटारा
पुलिस जांच में जुटी
बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों के शवों को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेजा. वहीं परिजनों का कहना है कि दोनों की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.