चतरा: सदर अस्पताल में कोरोना वैक्सीन को लेकर मॉक ड्रिल किया गया, जिसकी शुरुआत डीडीसी सुनील कुमार सिंह ने की. इस टीकाकरण के लिए सबसे पहले रोगियों का पूर्व में दिए गए पहचान पत्र के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया.
5 वैक्सीलेशन टीम में पहली टीम ने लाभुक का आई कार्ड चेक किया. दूसरे टीम ने कंप्यूटर पर ऑनलाइन चेकिंग की. उसे वेरिफाई कर टीम थ्री जो वैक्सिनेशन करेगी, के पास भेजा गया. यहां उनका वैक्सीनेशन किया गया. टीम चार ने टीकाकरण किए लोगों को आधा घंटे रखकर साइड इफेक्ट्स की जांच की, जिसके बाद पांचवी टीम ने उन्हें अस्पताल से रिलीज कर दिया.
ये भी पढ़े- रांची में कोरोना टीकाकरण की सभी तैयारी, मॉक ड्रिल के जरिए किया गया पूर्वाभ्यास
डीडीसी ने कहा कि पूरे राज्य में सात जिलों का चयन मॉक ड्रिल के लिए किया है, जिसमें चतरा सदर अस्पताल के अलावा सिमरिया रेफरल अस्पताल में भी मॉक ड्रिल कराया गया. इस मौके पर डब्लूएचओ के डॉक्टर दीपक कुमार, जिला कोविड 19 प्रभारी डॉक्टर आशुतोष कुमार, सिविल सर्जन डॉ अरुण पासवान, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.