चतरा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री चतरा के सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्बला मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में है. सुरक्षा के भी पुख्ता बंदोबस्त कर लिए गये हैं.
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित जनसभा में चतरा के लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वे करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस बीच सैकड़ों लाभुकों के बीच सीएम के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा. मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है. इसको लेकर हर्षनाथपुर मैदान में हेलीपैड बनाया गया है, जहां मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर यहां पर उतरेगा. इसके बाद वो सड़क मार्ग से आगे की यात्रा करेंगे.
झामुमो के सिमरिया विधानसभा प्रभारी मनोज चंद्रा ने सीएम के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री सबसे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित इंडिया गठबंधन दल के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कर्बला मैदान में आयोजित जनसभा में पहुंचकर लोगों को संबोधित करेंगे. इस दौरान सीएम जिला के लोगों को करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे. इसके साथ ही जिला के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था और सुरक्षा में कोई भी चूक ना रह जाए इसको लेकर खुद एसपी और डीसी कार्यक्रम स्थल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम के कार्यक्रम को लेकर सिमरिया से कर्बला मैदान तक सुरक्षा पुख्ता की गयी है.
इसे भी पढ़ें- 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का लातेहार दौरा, करेंगे योजनाओं की बरसात, अंतिम चरण में तैयारियां
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, जिलेवासियों को दी करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात