ETV Bharat / state

चतरा: जंगल में बच्चे का शव मिलने से गांव में सनसनी, परिजनों ने लगाया हत्या आरोप - चतरा हत्या खबर

चतरा जिले में शनिवार को जंगल में बच्चे का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

child dead body
जंगल में बच्चे का मिला शव.
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 7:02 PM IST

चतरा: जिले में सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत के हसौत जंगल से पुलिस ने दस वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त हसौत गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया है. मृतक के परिजनों ने मोकतमा पंचायत के मुखिया टेकनारायण गंझू व तीन अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुकेश निजी काम से चतरा बाजार आया हुआ था. उसके बाद से वह लापता हो गया. सुबह ग्रामीणों से हत्या की सूचना मिली. आरोप है कि उसका गांव के कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद चल रहा था. विवाद के कारण उन्हीं लोगों ने उसके बेटे को बाजार से अगवा कर रात में हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने को लेकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया, क्योंकि बरामद शव के मुंह और कान से खून निकल रहे थे.

देखें पूरी खबर.
भूमि विवाद में की हत्या
पीड़ित परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने पुराने भूमि विवाद को ले कुछ दिन पूर्व उनके घर की एक बच्ची की निर्मम हत्या कर दी थी, जिसमे मुखिया टेकनारायन समेत अन्य लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज है. इन्हीं लोगों ने देर रात घर मे आकर फिर से धमकी दी थी.


इसे भी पढ़ें-गोड्डा सांसद शिकायत मामले पर लोकसभा सचिवालय ने जारी किया पत्र, कमेटी के सामने देवघर एसपी को पेश होने का आदेश


मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक के पिता के फर्द बयान पर प्राथमिकी की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता लग सकता है.

चतरा: जिले में सदर थाना क्षेत्र के मोकतमा पंचायत के हसौत जंगल से पुलिस ने दस वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया है. शव की शिनाख्त हसौत गांव निवासी मुकेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया है. मृतक के परिजनों ने मोकतमा पंचायत के मुखिया टेकनारायण गंझू व तीन अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुकेश निजी काम से चतरा बाजार आया हुआ था. उसके बाद से वह लापता हो गया. सुबह ग्रामीणों से हत्या की सूचना मिली. आरोप है कि उसका गांव के कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद चल रहा था. विवाद के कारण उन्हीं लोगों ने उसके बेटे को बाजार से अगवा कर रात में हत्या कर दी और साक्ष्य छिपाने को लेकर शव को झाड़ियों में फेंक दिया, क्योंकि बरामद शव के मुंह और कान से खून निकल रहे थे.

देखें पूरी खबर.
भूमि विवाद में की हत्या
पीड़ित परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने पुराने भूमि विवाद को ले कुछ दिन पूर्व उनके घर की एक बच्ची की निर्मम हत्या कर दी थी, जिसमे मुखिया टेकनारायन समेत अन्य लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज है. इन्हीं लोगों ने देर रात घर मे आकर फिर से धमकी दी थी.


इसे भी पढ़ें-गोड्डा सांसद शिकायत मामले पर लोकसभा सचिवालय ने जारी किया पत्र, कमेटी के सामने देवघर एसपी को पेश होने का आदेश


मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मृतक के पिता के फर्द बयान पर प्राथमिकी की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता लग सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.