चतरा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को चतरा में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं. वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने पदाधिकारियों से साथ बैठक कर जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं दूसरी ओर एसपी राकेश रंजन पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उपायुक्त और एसपी ने तैयारियों की समीक्षा की. इसके अलावा प्रशासन की नजर सोशल मीडिया पर भी है. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान किसी तरह का व्यवधान नहीं हो इसको लेकर उपायुक्त और एसपी लगे हुए हैं. सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. सभी पदाधिकारी एक्टिव मोड में हैं.
ये भी पढे़ं-Khatiyani Johar Yatra: जो खतियान की बात करेगा, वो झारखंड में राज करेगाः हेमंत सोरेन
सीएम के कार्यक्रम को लेकर सड़कों और सरकारी भवनों को चमकाया गयाः वहीं सड़कों पर उभरे गड्ढों को भरा जा रहा है. साथ ही साफ-सफाई का काम भी जोरों पर है. सभी कार्यालयों की साफ-सफाई की गई है. वहीं सदर थाना भवन में रंग-रोगन और सफाई कर सूरत बदल दी गई है. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि सीएम के कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. साथ ही दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी से पूरा करने का निर्देश दिया है.
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी जनसभाः मुख्यमंत्री जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लोगों को संबोधित करेंगे. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इस दौरान छात्रों के बीच प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति का वितरण करेंगे. इसके अलावा अन्य लाभुकों के बीच भी परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. चतरा कॉलेज के सामने स्थित हेलीपैड पर उतरकर सीधे कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर रूट मैप बनाया गया है. पदाधिकारी और आम लोगों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री चतरा में जनसभा और रोड शो करेंगे. इसे लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है.
विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे सीएमः चतरा दौरे के क्रम में सीएम सरकारी कार्यालयों समेत विकास योजनाओं से जुड़े स्थलों का औचक निरीक्षण भी करेंगे. इसके अलावा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचाने के लिए राशि का वितरण करेंगे. मुख्यमंत्री आगमन को लेकर शहर में जगह-जगह पर विकास योजनाओं से संबंधित बैनर और होर्डिंग लगाए गए हैं. वहीं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से मुस्तैद है.