ETV Bharat / state

चतरा पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ मिली सफलता, 22 लाख की अफीम के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - chatra police

चतरा में 22 लाख रुपये की अफीम पुलिस ने बरामद किया है. इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में से 2 बिहार के रहने वाले हैं.

chatra police arrested three smugglers
chatra police arrested three smugglers
author img

By

Published : Apr 17, 2022, 7:50 AM IST

Updated : Apr 17, 2022, 8:22 AM IST

चतराः जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को एक बार फिर चतरा पुलिस ने बड़ी आर्थिक चोट दी है. करीब 22 लाख रुपये के 43 किलो 100 ग्राम अफीम के साथ गिरोह के तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसे ने कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की.
ये भी पढ़ेंःकोडरमा पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार, चतरा से लुधियाना ले जाया जा रहा था अफीम


गिरफ्तार तीन तस्करों में से दो बिहार के गया जिला और एक चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के टेमका गांव में चलाए गए अभियान के दौरान गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बिहार नंबर की बाइक और 9 हजार रुपये नगद बरामद किया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के दो तस्कर अफीम खरीद बिक्री को लेकर राजपुर थाना क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान, पुलिस अवर निरीक्षकों और सशस्त्र बल के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर टेमका गांव में छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान गांव से दिलीप कुमार और उपेंद्र कुमार नामक दो तस्करों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया. जिनकी पहचान बिहार के गया जिला अंतर्गत धनगांय गांव निवासी अफीम तस्कर के रूप में हुई.

देखे पूरी खबर

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर गांव के गेंद लाल सिंह, जेठन सिंह और पवन कुमार के घर में छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पवन कुमार के घर से 18 किलो एक सौ ग्राम, जेठन के घर से 10 किलो 800 ग्राम और गेंद लाल के घर से 14 किलो 200 ग्राम गीला तैयार अफीम बरामद किया गया. इसके साथ ही मौके से गेंद लाल सिंह को भी पुलिस ने दबोच लिया.

एसडीपीओ ने बताया कि बिहार से आए दोनों तस्करों के द्वारा तस्करी के उद्देश्य से इन सभी से अफीम की खरीद की जानी थी. एसडीपीओ ने बताया कि अभियान के दौरान दिलीप और जेठलाल मौके पर पुलिस को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि ग्रामीण तस्करों के द्वारा तीन अलग-अलग प्लास्टिक के जार में तैयार अफीम को पैक किया जा रहा था. जिसे बाद में बिहारी तस्करों के माध्यम से दूसरे राज्यों में खपाने की योजना थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अफीम तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य फरार तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जल्दी फरार अन्य तस्करों को भी सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अफीम तस्करों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा, किसी भी परिस्थिति में तस्करों को पांव पसारने का मौका नहीं दिया जाएगा.

चतराः जिले में सक्रिय अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को एक बार फिर चतरा पुलिस ने बड़ी आर्थिक चोट दी है. करीब 22 लाख रुपये के 43 किलो 100 ग्राम अफीम के साथ गिरोह के तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिसे ने कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की.
ये भी पढ़ेंःकोडरमा पुलिस ने दो तस्कर को किया गिरफ्तार, चतरा से लुधियाना ले जाया जा रहा था अफीम


गिरफ्तार तीन तस्करों में से दो बिहार के गया जिला और एक चतरा के राजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के टेमका गांव में चलाए गए अभियान के दौरान गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बिहार नंबर की बाइक और 9 हजार रुपये नगद बरामद किया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के दो तस्कर अफीम खरीद बिक्री को लेकर राजपुर थाना क्षेत्र में भ्रमणशील हैं. प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में राजपुर थाना प्रभारी विकास पासवान, पुलिस अवर निरीक्षकों और सशस्त्र बल के जवानों की संयुक्त टीम बनाकर टेमका गांव में छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान गांव से दिलीप कुमार और उपेंद्र कुमार नामक दो तस्करों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया. जिनकी पहचान बिहार के गया जिला अंतर्गत धनगांय गांव निवासी अफीम तस्कर के रूप में हुई.

देखे पूरी खबर

गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के आधार पर गांव के गेंद लाल सिंह, जेठन सिंह और पवन कुमार के घर में छापामारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पवन कुमार के घर से 18 किलो एक सौ ग्राम, जेठन के घर से 10 किलो 800 ग्राम और गेंद लाल के घर से 14 किलो 200 ग्राम गीला तैयार अफीम बरामद किया गया. इसके साथ ही मौके से गेंद लाल सिंह को भी पुलिस ने दबोच लिया.

एसडीपीओ ने बताया कि बिहार से आए दोनों तस्करों के द्वारा तस्करी के उद्देश्य से इन सभी से अफीम की खरीद की जानी थी. एसडीपीओ ने बताया कि अभियान के दौरान दिलीप और जेठलाल मौके पर पुलिस को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि ग्रामीण तस्करों के द्वारा तीन अलग-अलग प्लास्टिक के जार में तैयार अफीम को पैक किया जा रहा था. जिसे बाद में बिहारी तस्करों के माध्यम से दूसरे राज्यों में खपाने की योजना थी. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने समय रहते विफल कर दिया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अफीम तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य फरार तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. जल्दी फरार अन्य तस्करों को भी सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अफीम तस्करों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा, किसी भी परिस्थिति में तस्करों को पांव पसारने का मौका नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Apr 17, 2022, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.