ETV Bharat / state

चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करों को किया गिरफ्तार, बच्चे थे निशाने पर - action against brown sugar smugglers

जिले में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे तस्करों को चतरा पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर सहित अन्य चीजें जब्त की हैं. इन तस्करों का निशाना छोटे बच्चे हुआ करते थे. गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से शहर के अलग-अलग मोहल्लों में सक्रिय थे.

1
chatra police
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 5:33 PM IST

चतरा: जिले की पुलिस को लगातार ब्राउन शुगर की तस्करी की सूचना मिल रही थी. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध ब्राउन शुगर की खेप साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से करीब आठ लाख रुपए का 7.5 ग्राम ब्राउन शुगर, तस्करी का 5 हजार 960 रुपए नगद, विभिन्न कंपनियों के 4 मोबाइल फोन व तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- चतरा में 70 लाख के ब्राउन शुगर की खेप जब्त, तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार

अन्य तस्करों के विरुद्ध भी अभियान जारी: मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश किमार ने बताया कि ब्राउन शुगर तस्करी की सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने शहर के महुआ चौक इलाके से सभी तस्करों को ब्राउन शुगर पीते और खरीद-बिक्री करते पकड़ा है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ और निशानदेही के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य तस्करों के विरुद्ध भी अभियान चलाया जा रहा है. चतरा पुलिस जल्द ही गिरोह के अन्य फरार तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

बच्चों को नशे के जाल में फंसा कर बेचते थे ब्राउन शुगर: एसडीपीओ ने बताया कि जिले के ही अलग अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं. तस्कर लंबे समय से शहर के अलग-अलग मोहल्लों में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे थे. इन तस्करों का निशाना अलग-अलग मोहल्लों में रहनेवाले छोटे-छोटे बच्चे हुआ करते थे. पहले इन बच्चों को नशे के जाल में फंसाते थे. जब वे नशे के एडिक्ट हो जाते, तो उन्हें ऊंचे दामों पर ब्राउन शुगर की आपूर्ति की जाती थी.

चतरा: जिले की पुलिस को लगातार ब्राउन शुगर की तस्करी की सूचना मिल रही थी. इन्हीं सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध ब्राउन शुगर की खेप साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से करीब आठ लाख रुपए का 7.5 ग्राम ब्राउन शुगर, तस्करी का 5 हजार 960 रुपए नगद, विभिन्न कंपनियों के 4 मोबाइल फोन व तस्करी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल जब्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- चतरा में 70 लाख के ब्राउन शुगर की खेप जब्त, तस्कर पिता-पुत्र गिरफ्तार

अन्य तस्करों के विरुद्ध भी अभियान जारी: मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अविनाश किमार ने बताया कि ब्राउन शुगर तस्करी की सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने शहर के महुआ चौक इलाके से सभी तस्करों को ब्राउन शुगर पीते और खरीद-बिक्री करते पकड़ा है. गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ और निशानदेही के आधार पर गिरोह में शामिल अन्य तस्करों के विरुद्ध भी अभियान चलाया जा रहा है. चतरा पुलिस जल्द ही गिरोह के अन्य फरार तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

बच्चों को नशे के जाल में फंसा कर बेचते थे ब्राउन शुगर: एसडीपीओ ने बताया कि जिले के ही अलग अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं. तस्कर लंबे समय से शहर के अलग-अलग मोहल्लों में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहे थे. इन तस्करों का निशाना अलग-अलग मोहल्लों में रहनेवाले छोटे-छोटे बच्चे हुआ करते थे. पहले इन बच्चों को नशे के जाल में फंसाते थे. जब वे नशे के एडिक्ट हो जाते, तो उन्हें ऊंचे दामों पर ब्राउन शुगर की आपूर्ति की जाती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.