चतरा: जिले में लॉकडाउन को लेकर आवश्यक सामानों के जुगाड़ में लोग लगातार जुटे हुए हैं. जगह-जगह पर खाने-पीने के सामान, सब्जी लेने के लिए लोगों की लंबी-लंबी पंक्तियां नजर आ रही है.
शहर के कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं, जो इस आपदा की स्थिति में मौके का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं और वो सामान के दोगुने दामों पर बेच रहे हैं. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.
चतरा के सब्जी मंडी में सब्जी की खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ लग रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवश्यक सामानों को लेकर रखना बहुत जरूरी है, ताकि विकट परिस्थिति का सामना कर सकें.
इसे भी पढ़ें:- कोरोना से कैसे लड़ेगा चतरा, रेफरल अस्पताल में गंदगी के बीच मरीजों का हो रहा इलाज
जिले के कुछ मेडिकल दुकानें और सब्जी मंडी में मास्क और सब्जियों को दोगुने दाम पर बेचे जा रहे हैं. इस कालाबाजारी से प्रशासन भी बेखबर है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.