चतरा: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की जनादेश यात्रा पर बीजेपी ने हमला बोला है. चतरा विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने जनादेश यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में इस यात्रा का कोई असर नहीं पड़ेगा. जेवीएम सुप्रीमो का राजनीतिक करियर लगभग समाप्त हो चुका है. ऐसे में वे अपने कमजोर होते संगठन और विरासत को पुनर्जीवित करने में जुटे हैं.
बीजेपी विधायक ने कहा है कि चतरा पहले से ही बीजेपी का अभेद किला रहा है. ऐसे में इस गढ़ में किसी भी पार्टी और उसके प्रत्याशी को कुछ हासिल नहीं होने वाला है. पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने कहा है कि चतरा विकास के पथ पर अग्रसर है. यहां सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं शत-प्रतिशत क्रियान्वित हुई हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड बस्ती के समर्थन में उतरी BJP विधायक, कहा- बस्ती हटाने से पहले करें वैकल्पिक व्यवस्था
ऐसे में उन्हें पार्टी पर पूरा विश्वास है कि उन्हें चतरा के प्रतिनिधित्व एक बार फिर मौका जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा है कि पार्टी मुझे जो भी दायित्व सौंपेगी, मैं उसका ईमानदारी से निर्वहन करुंगा.