चतरा: जिले के लावालौंग से कुंदा जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. इस मार्ग पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन जिला प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है.
लावालौंग सड़क मार्ग जर्जर
लोगों के लिए लावालौंग से कुंदा जाने वाली सड़क काफी महत्वपूर्ण है. इस पथ पर दिनभर सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है, लेकिन आज यह सड़क पूरी तरह बदहाल है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं, इन गड्ढों से गुजर रहे लोग परेशान हैं. बच्चे भी इसी रास्ते से स्कूल आते जाते हैं. लोगों को एक दूसरे प्रखंड तक पहुंचने में आधे घंटे के बजाय दो घंटे से अधिक लग जाता है.
ये भी पढ़े- होर्डिंग्स से आमदनी को बढ़ाने में जुटा रांची नगर निगम, स्मार्ट होर्डिंग्स की ओर निगम ने बढ़ाए कदम
सड़क से लोग परेशान
गांव में अगर कोई बीमार हो तो मरीजों को इलाज के लिए चतरा और हजारीबाग ले जाना पड़ता है. जर्जर सड़क के कारण हॉस्पिटल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण लगातार सड़क निर्माण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों-अधिकारियों का दरवाजा खटखटाते रहे हैं. इसके बावजूद आजतक उनकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. उपायुक्त दिव्यांशु झा भी राज्य से अनुशंसा होने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए.