ETV Bharat / state

चतरा में उपद्रवियों ने पुलिस पर बोला हमला, पथराव में आधा दर्जन जवान घायल - झारखंड समाचार

मामूली विवाद को लेकर उपद्रवियों ने चतरा के सुभाष चौक पर जमकर हंगामा किया. यही नहीं शांत कराने पहुंची पुलिस से भी वह उलझ गए और उनपर पथराव कर दिया. जिसमें वहां मौजूद जवान घायल हो गए.

झड़प के दौरान मौजूद पुलिस
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:10 AM IST

चतरा: सिमरिया थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. पथराव में आधा दर्जन जवानों को चोटें आईं हैं. जिसके बाद घायल जवानों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर आ रहे एक हाइवा और बाइक की मामूली टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद बाइक पर सवार युवकों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.

मामले की सूचना मिलते ही सिमरिया थाना की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंची और युवकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन युवक शांत होने की बजाए पुलिस से ही उलझ गए. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

इस पथराव में वहां मौजूद करीब आधा दर्जन जवान घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर सिमरिया एसडीपीओ सौरभ और थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान कर रही है.

चतरा: सिमरिया थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. पथराव में आधा दर्जन जवानों को चोटें आईं हैं. जिसके बाद घायल जवानों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार, आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर आ रहे एक हाइवा और बाइक की मामूली टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद बाइक पर सवार युवकों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.

मामले की सूचना मिलते ही सिमरिया थाना की पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंची और युवकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन युवक शांत होने की बजाए पुलिस से ही उलझ गए. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.

इस पथराव में वहां मौजूद करीब आधा दर्जन जवान घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर सिमरिया एसडीपीओ सौरभ और थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने तुरंत मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों को खदेड़ दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान कर रही है.

Intro:चतरा : सिमरिया थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को ले उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया मचाया है। इस दौरान मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला करते हुए पथराव किया है। मामला सुभाष चौक इलाके में घटी है। जहां पथराव में आधा दर्जन जवानों को चोटें आई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सौरभ व थाना प्रभारी लव कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और उपद्रवियों को खदेड़ा। जिसके बाद घायल जवानों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Body:जानकारी के अनुसार आम्रपाली कोल परियोजना से कोयला लेकर आ रहा एक हाईवा चौक से होकर गुजर रहे एक बाइक में मामूली रूप से सट गया था। जिससे बाइक मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके बाद बाइक पर सवार युवकों ने मौके पर ही गाड़ी को रोककर हंगामा शुरू कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया। इसके बाद सिमरिया थाना की पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर और हंगामा कर रहे युवकों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन युवक शांत होने के बाद जाए पुलिस के जवानों से ही उलझ गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मामूली बात को लेकर हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। इस दौरान युवकों ने पुलिस की टीम पर जमकर पथराव भी किया। जिसमें मौके पर मौजूद करीब आधा दर्जन जवान पथराव में घायल हो गए। जिन्हें सिमरिया रेफरल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

Conclusion:इधर घटना की सूचना पाकर सिमरिया एसडीपीओ सौरभ और थाना प्रभारी लव कुमार सिंह दलबल के साथ सुभाष चौक पहुंचे और पुलिस पर हमला बोलने वाले उपद्रवी युवकों को खदेड़ दिया। युवक भी मौके पर अधिकारियों को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। जिसके बाद पुलिस हमलावरों की पहचान करने में जुट गई है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा है कि हमलावरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही पहचान कर पथराव करने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.