ETV Bharat / state

चोर समझ ग्रामीणों ने कर दी पशु व्यापारियों की जमकर धुनाई, पुलिस ने बचाई जान

चतरा जिले के ईटखोरी थाना क्षेत्र में पशु खरीदने पहुंचे दो व्यापारियों को ग्रामीणों ने चोर समझकर जमकर धुनाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनकी जान बचाई और अस्पताल में भर्ती कराया.

चोर समझकर व्यापारी की पिटाई
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 12:54 PM IST

चतरा: जिले के ईटखोरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला. जहां पशु खरीदने पहुंचे दो व्यापारियों को ग्रामीणों ने चोर समझकर न सिर्फ जमकर धुनाई कर दी, बल्कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी बंधक बनाकर पीटते रहे.

चोर समझकर व्यापारी की पिटाई

मॉब लिंचिंग की घटना टली
हालांकि, पुलिस की तत्परता से मॉब लिंचिंग की घटना होते-होते टल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से घायल पशु व्यापारियों को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया.

चोर समझकर पिटाई
जानकारी के अनुसार, चतरा के धनखेरी गांव में हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज गांव के दो पशु व्यापारी अमन मियां और गुलाम हैदर मवेशी खरीदने पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों ने दोनों को चोर समझकर पकड़ लिया और बिना कुछ सोचे समझे जमकर धुनाई कर दी. मारपीट की इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने ईटखोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें- श्मशान घाट की जमीन पर स्कूल का अवैध कब्जा, अब कार्रवाई

पुलिस कर रही जांच
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिमरिया एसडीपीओ सौरभ और डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम दलबल के साथ ईटखोरी पहुंचे. जहां अस्पताल में घायलों से पूछताछ करने के बाद दोनों घटनास्थल पहुंचे. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पुलिस घटना में शामिल आधा दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है.

चतरा: जिले के ईटखोरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला. जहां पशु खरीदने पहुंचे दो व्यापारियों को ग्रामीणों ने चोर समझकर न सिर्फ जमकर धुनाई कर दी, बल्कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी बंधक बनाकर पीटते रहे.

चोर समझकर व्यापारी की पिटाई

मॉब लिंचिंग की घटना टली
हालांकि, पुलिस की तत्परता से मॉब लिंचिंग की घटना होते-होते टल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से घायल पशु व्यापारियों को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया.

चोर समझकर पिटाई
जानकारी के अनुसार, चतरा के धनखेरी गांव में हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज गांव के दो पशु व्यापारी अमन मियां और गुलाम हैदर मवेशी खरीदने पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों ने दोनों को चोर समझकर पकड़ लिया और बिना कुछ सोचे समझे जमकर धुनाई कर दी. मारपीट की इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने ईटखोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ें- श्मशान घाट की जमीन पर स्कूल का अवैध कब्जा, अब कार्रवाई

पुलिस कर रही जांच
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिमरिया एसडीपीओ सौरभ और डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम दलबल के साथ ईटखोरी पहुंचे. जहां अस्पताल में घायलों से पूछताछ करने के बाद दोनों घटनास्थल पहुंचे. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पुलिस घटना में शामिल आधा दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है.

Intro:चोर समझ ग्रामीणों ने कर दी पशु व्यापारियों की जमकर धुनाई, पुलिस ने किया रेस्क्यू

गंभीर अवस्था मे घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती, पुलिस कर रही पूछताछ

चतरा : जिले के ईटखोरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला। जहां पशु खरीदने पहुंचे दो व्यापारियों को ग्रामीणों ने चोर समझकर न सिर्फ जमकर धुनाई कर दी बल्कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी बंधक बनाकर पीटते रहे। हालांकि पुलिस की तत्परता से माब लीचिंग की घटना होते-होते टल गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से घायल पशु व्यापारियों को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धनखेरी गांव में हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज गांव के दो पशु व्यापारी अमन मियां और गुलाम हैदर मवेशी खरीदने पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों ने दोनों को चोर समझकर पकड़ लिया और बिना कुछ सोंचे समझे जमकर धुनाई कर दी। मारपीट की इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने ईटखोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सिमरिया एसडीपीओ सौरभ और डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम दलबल के साथ ईटखोरी पहुंचे। जहां अस्पताल में घायलों से पूछताछ करने के बाद दोनों घटना स्थल पहुंचे। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पुलिस घटना में शामिल आधा दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही जी। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है। पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है।Body:NaConclusion:Na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.