चतरा: जिले के ईटखोरी थाना क्षेत्र में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला. जहां पशु खरीदने पहुंचे दो व्यापारियों को ग्रामीणों ने चोर समझकर न सिर्फ जमकर धुनाई कर दी, बल्कि गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी बंधक बनाकर पीटते रहे.
मॉब लिंचिंग की घटना टली
हालांकि, पुलिस की तत्परता से मॉब लिंचिंग की घटना होते-होते टल गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से घायल पशु व्यापारियों को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया.
चोर समझकर पिटाई
जानकारी के अनुसार, चतरा के धनखेरी गांव में हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजगंज गांव के दो पशु व्यापारी अमन मियां और गुलाम हैदर मवेशी खरीदने पहुंचे थे. जहां ग्रामीणों ने दोनों को चोर समझकर पकड़ लिया और बिना कुछ सोचे समझे जमकर धुनाई कर दी. मारपीट की इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने ईटखोरी स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें- श्मशान घाट की जमीन पर स्कूल का अवैध कब्जा, अब कार्रवाई
पुलिस कर रही जांच
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिमरिया एसडीपीओ सौरभ और डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम दलबल के साथ ईटखोरी पहुंचे. जहां अस्पताल में घायलों से पूछताछ करने के बाद दोनों घटनास्थल पहुंचे. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, पुलिस घटना में शामिल आधा दर्जन ग्रामीणों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है.