ETV Bharat / state

चतरा में फिर 5 नए कोरोना मरीज मिलने से लोगों में दहशत, कंटेनमेंट जोन घोषित - चतरा में कोरोना मरीजों की संख्या

चतरा में पांच नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. लगातार तीसरे दिन कोरोना मरीज के मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. लोग डरे हुए हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने प्रभावित गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है.

5 new corona patients found in Chatra
चतरा में 5 नए कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 11:13 AM IST

चतरा: लंबे समय तक ग्रीन जोन में रहने वाले चतरा में कोरोना का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन जिले में पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि ने लोगों को दहशत में जीने को विवश कर दिया है. हालांकि रिम्स प्रबंधन के पॉजिटिव केस की पुष्टि की बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराते हुए प्रभावित गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है. साथ ही उक्त गांवों में लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-वनों की कटाई करने वाले हाथ अब कुल्हाड़ी छोड़ धरती बचाने में जुटे, सारंडा के जंगल में बनाए गए 4500 चेक डैम

गौरतलब है कि जिले के सदर प्रखंड के आरा और होलामगड़ा खुर्द गांव में एक-एक और सिमरिया प्रखंड के पगार गांव में एक ही परिवार में तीन पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जिसके बाद दोनों प्रखंडों के तीनों गांवों को बफर जोन घोषित करते हुए सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. जिले में तीन दिनों में कुल 28 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि 28 में से 12 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने आमलोगों से घरों में रहकर सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सहयोग करने की अपील की है.

चतरा: लंबे समय तक ग्रीन जोन में रहने वाले चतरा में कोरोना का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन जिले में पांच नए कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि ने लोगों को दहशत में जीने को विवश कर दिया है. हालांकि रिम्स प्रबंधन के पॉजिटिव केस की पुष्टि की बाद हरकत में आए जिला प्रशासन ने मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराते हुए प्रभावित गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया है. साथ ही उक्त गांवों में लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-वनों की कटाई करने वाले हाथ अब कुल्हाड़ी छोड़ धरती बचाने में जुटे, सारंडा के जंगल में बनाए गए 4500 चेक डैम

गौरतलब है कि जिले के सदर प्रखंड के आरा और होलामगड़ा खुर्द गांव में एक-एक और सिमरिया प्रखंड के पगार गांव में एक ही परिवार में तीन पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. जिसके बाद दोनों प्रखंडों के तीनों गांवों को बफर जोन घोषित करते हुए सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है. जिले में तीन दिनों में कुल 28 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि 28 में से 12 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. डीसी जितेंद्र कुमार सिंह ने आमलोगों से घरों में रहकर सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सहयोग करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.