चतरा: जिले के पिपरवार थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय कोल माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सोमवार रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो कोयला तस्करों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके पास से 25 लाख रुपए नगद भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार तस्करों में संजय शर्मा और जर्नादन प्रसाद शामिल हैं. दोनों रामगढ़ जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
मामले में एसडीपीओ विकास पांडेय ने बताया कि एसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के सपही नदी के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान कार को रोककर तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान वाहन में रखे 25 लाख रूपए नकद बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई.
ये भी पढ़ें-आम बजट में रांची रेल मंडल को नहीं मिला तोहफा, जानिए यात्रियों की क्या है प्रतिक्रिया
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी संजय शर्मा ने बताया कि वह श्रीराम स्पंज आयरन कोयला कंपनी में काम करता है और कंपनी के नाम पर सस्ती दर में लिकेंज का कोयला खरीदकर उसे दूसरी प्राइवेट कंपनियों में ऊंची कीमत पर बेचता है. दोनों तस्करों ने कोयले के काले खेल से संबंधित कई अहम जानकारियां भी पुलिस को दी हैं.