तोपचांची,धनबाद: तोपचांची प्रखंड के नेरो पंचायत के ग्रामीण घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में रहते है. यहां के ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. यहां के लोगों का कहना है कि चुनाव के समय नेता आते हैं झूठे वादे कर चले जाते है. यही वजह है कि इस बार वह वोट बहिष्कार करेंगे.
खास बात ये है कि पंचायत की मुखिया, सरिता गोयल भी तीन किलोमीटर दूर बने कुएं से पानी लाती है. इसके लिए उसे सुबह तीन बजे उठना पड़ता है. यहां की महिलाओं को भी कमोबेश यही हाल है.
यहां नहीं कुएं पर भी पानी को लेकर महिलाओं में लड़ाई झगड़ें होना आम बात है. महिलाओं का कहना है कि मुश्किल से पानी मिल पाता है और जो मिलता है वह भी गंदा होता है. इन सब से परेशान महिलाओं ने इस बार वोट नहीं देने का मन बनाया है. उनकी मांग है कि जो जनप्रतिनिधि या पार्टी पानी की व्यवस्था करेगा वो उसे ही वोट करेंगे.