हजारीबाग: पांचवें चरण में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार शनिवार को थम गया. आगामी 6 मई को होने वाले मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बाबत हजारीबाग से 19 बूथों के लिए सभी मतदान कर्मियों को चॉपर से रवाना किया गया.
हजारीबाग के 19 ऐसे बूथ हैं जो अति संवेदनशील और दूरस्थ इलाके में हैं. इनके कलेक्टरों को चॉपर के माध्यम से रवाना किया गया है. जिसमें नरकी, गलहोबर, चौपारण के भगर और पत्थलगड़ा के बूथ हैं. जो दूरस्थ होने के कारण सभी मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजा गया है. सभी मतदान कर्मी ईवीएम और चुनाव सामग्री लेकर लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने के लिए निकल गए. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को गंतव्य स्थान के लिए ले जाया गया. इसके लिए सुबह के 5:00 बजे से ही हजारीबाग के पीटीसी मैदान में मतदान कर्मियों का आना शुरू हो गया था और 6:00 बजे से चार अलग-अलग जगह के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने बारी-बारी से मतदान कर्मियों को गंतव्य स्थान पर ले गए.
इस दौरान कुछ ऐसे भी मतदान कर्मी थे जो पहली बार मतदान कार्य के लिए लगाए गए थे. उन लोगों की उत्साह चरम सीमा पर थी. उन लोगों ने कहा कि यह बड़ी बात है कि लोकतंत्र के महापर्व को संपन्न कराने के लिए लगाया गया है.
वहीं, उन लोगों में इस बात को लेकर और भी अधिक उत्साह है कि पहली बार चॉपर में बैठने का मौका मिला है. मतदान कर्मियों ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने काफी बेहतर इंतजाम किए हैं. इस दौरान एएसपी अभियान रमेश ने सभी कलेक्टरों को रवाना किया और सफल मतदान के लिए शुभकामनाएं भी दी.