रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले फेज में चतरा, लोहरदगा और पलामू में 29 अप्रैल को मतदान होना है. ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी ने जहां दावा किया है कि चतरा, लोहरदगा और पलामू में भारी मतों से जीत तय है, तो वहीं महागठबंधन की ओर से चतरा और लोहरदगा में कांग्रेस प्रत्याशी के भारी मतों से जीत का दावा पार्टी ने किया है. वहीं पलामू में कांग्रेस ने राजद की जीत की उम्मीद जताई है.
लोकसभा चुनाव के पहले फेज में चतरा, लोहरदगा और पलामू के मतदान को लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी और महागठबंधन ने तीनों सीटों पर भारी मतों से जीत का दावा किया है. तीनों लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान होना है. ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी ने तीनों सीट पर जीत का दावा किया है.
जबकि, कांग्रेस ने चतरा और लोहरदगा पर जीत का दावा करते हुए पलामू से राजद उम्मीदवार घूरन राम की जीत की उम्मीद जताई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने पलामू में राजद उम्मीदवार के जीत की बात कही है, तो वहीं लोहरदगा लोकसभा सीट को लेकर कहा कि वहां के लिए पार्टी पूरी तरह से कंफर्ट है कि वहां से सुखदेव भगत भारी मतों से जीतेंगे.
वहीं, चतरा को लेकर उन्होंने कहा कि वहां बाहरी भीतरी का मुद्दा उठा हुआ है. ऐसे में राजद और बीजेपी के कैंडिडेट को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा. वहीं उन्होंने पार्टी के अंदर किसी भी समस्या से इनकार करते हुए कहा है कि हमारी समस्या रामटहल चौधरी, रविंद्र राय और रविंद्र पांडेय जैसी नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी में थोड़ी बहुत समस्या है, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं होगा.