ETV Bharat / state

स्कूली वैन का फटा रेडिएटर, गंभीर रूप से झुलसे बच्चों को दूध से लोगों ने नहलाया - Ranchi News

यूपी के बुलंदशहर में एक स्कूली वैन का रेडिएटर फटने से कई बच्चे झुलस गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्कूली वैन का फटा रेडिएटर
author img

By

Published : Jul 9, 2019, 1:27 PM IST

बुलंदशहर: जिले के गुलावठी नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल वैन में सैदपुर रोड गांधी गंज के पास अचानक रेडिएटर फटने से उसमें बैठे कई बच्चे झुलस गए. स्थानीय लोगों की तत्परता से बच्चों को वैन से निकाला गया. इतना ही नहीं गंभीर रूप से झुलसे स्कूली बच्चों को दूध से नहलाया कर उन्हें आराम देने की कोशिश भी की गई.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बुलन्दशहर के गुलावठी नगर में मंगलवार को कौशिक किडस पब्लिक स्कूल की टाटा मैजिक वैन का रेडिएटर फट गया. इस दौरान रेडिएटर से निकले गर्म लिक्विड और पानी से कई बच्चे झुलस गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने फौरन बच्चों को बैन से निकालकर उन पर दूध डाला, जिससे उन्हें जलन में थोड़ी राहत मिल सके.

हादसे को लेकर लोगों का कहना है स्कूल प्रबंधन स्कूली वाहनों में लगातार मानको की अनदेखी कर रहा है. इसको लेकर की बार शिक्षा विभाग से भी शिकायत की गई. हालांकि कभी भी कोई एक्शन नहीं लिया गया , जिसका ये नतीजा हुआ है.

बुलंदशहर: जिले के गुलावठी नगर स्थित एक प्राइवेट स्कूल वैन में सैदपुर रोड गांधी गंज के पास अचानक रेडिएटर फटने से उसमें बैठे कई बच्चे झुलस गए. स्थानीय लोगों की तत्परता से बच्चों को वैन से निकाला गया. इतना ही नहीं गंभीर रूप से झुलसे स्कूली बच्चों को दूध से नहलाया कर उन्हें आराम देने की कोशिश भी की गई.

वीडियो में देखें पूरी खबर

बुलन्दशहर के गुलावठी नगर में मंगलवार को कौशिक किडस पब्लिक स्कूल की टाटा मैजिक वैन का रेडिएटर फट गया. इस दौरान रेडिएटर से निकले गर्म लिक्विड और पानी से कई बच्चे झुलस गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने फौरन बच्चों को बैन से निकालकर उन पर दूध डाला, जिससे उन्हें जलन में थोड़ी राहत मिल सके.

हादसे को लेकर लोगों का कहना है स्कूल प्रबंधन स्कूली वाहनों में लगातार मानको की अनदेखी कर रहा है. इसको लेकर की बार शिक्षा विभाग से भी शिकायत की गई. हालांकि कभी भी कोई एक्शन नहीं लिया गया , जिसका ये नतीजा हुआ है.

Intro:
बुलंदशहर के गुलावठी नगर में स्थित एक प्राइवेट स्कूल की वैन में अचानक रेडिएटर फटने से उसमें बैठे कई बच्चे झुलस गए, स्थानीय लोगों की तत्परता के चलते सभी बच्चों को वैन से निकाला गया, इतना ही नहीं गंभीर रूप से झुलसे स्कूली बच्चों को दूध से नहलाया कर उन्हें आराम देने की कोशिश की गई।फिलहाल इस वैन में मानको का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा था वैन में करीब एक दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट हादसे के समय बैठे थे।





Body:बुलन्दशहर जिले के गुलावठी नगर में आज उस वक्त नगर में हड़कम्प मच गया जब अचानक से एक स्कूल वैन में रेडिएटर फंटने से उससे निकले गर्म लिक्विड और पानी से उसमे बैठे कई बच्चे झुलस गए ,हालांकि रेडियेटर फंटने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल जा रहे छात्रों को बाहर निकाला और गम्भीर रूप से झुलस चुके बच्चों को स्थानीय लोगों ने दूध से नहलाकर उन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश की ,जानकारी के मुताबिक
गुलावठी नगर के कौशिक किडस पब्लिक स्कूल की टाटा मैजिक वैन थी,
मौके पर मौजूद लोगो ने घायल हुये बच्चों को पास मे मौजूद दूध की डेरी पर दूध मे नेहलाया और मोके पर भारी भीड़ जमा हो गयी ,
फिलहाल इससे पहले भी कई लापरवाही सामने आ चुकी हैं, लोगो का कहना है कि स्कूल वाले मोटी फीस वसूल रहे है और कम पैसो के चक्कर मे थके हुये वाहन लगा रखे हैं । शिकायत के बावजूद न तो शिक्षा विभाग और न स्कूल वाले
भी कोई ध्यान नही दे रहे हैं ।
घटना सैदपुर रोड गांधी गंज के पास की है ।
स्कूल संचालक जिला प्रशासन के आदेश की कर रहे हैं अवहेलना । करीब 12 स्टूडेंट थे सवार और बच्चे लेने है रहा था ड्राइवर।

Only visuals......

Conclusion:

श्रीपाल तेवतिया,
9213400888,
बुलन्दशहर.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.