रांची: आदिवासियों के जन मुद्दे पर चर्चा करने के लिए जय आदिवासी युवा शक्ति की ओर से आदिवासी आस्तित्व बचाओ महारैली का आयोजन हरमू मैदान में किया गया. लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा महारैली की शुरुआत होने से महज 2 घंटे पहले ही रैली को रद्द करने का आदेश जारी कर रोक लगा दी गई. इसको लेकर लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है.
दरअसल, बीती 23 मार्च को जिला प्रशासन द्वारा महारैली करने का आदेश आयोजन समिति को दिया गया. इसको लेकर जयस की ओर से पूरी तैयारी भी कर ली गई. इस महारैली में राज्य भर के आदिवासियों को एकत्र होना था. जिला प्रशासन द्वारा राज्य में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और विधि व्यवस्था की समस्या की संभावना का हवाला देते हुए रैली पर रोक लगाई गई.
जिला प्रशासन की ओर से रोक लगाए जाने पर लाखों संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं, आदिवासियों की जन भावना पर भी ठेस पहुंची है. संपत्ति की भरपाई को लेकर आयोजन समिति द्वारा जिला प्रशासन को पत्र लिखे गया है. इसके साथ ही समिति सरकार की दमनकारी नीतियों को गांव-गांव में जाकर जन जागरण के माध्यम से लोगों को बताएगी.