हजारीबाग: हुनर किसी का मोहताज नहीं होता, बस जरूरत होती है मंच और सही दिशा में मेहनत करने की. कहा भी जाता है कि अगर सच्चे मन और नेक इरादे से कोई भी काम किया जाए, तो उस काम का परिणाम भी सामने आता है. ऐसा ही कुछ हजारीबाग में देखने को मिल रहा है. यहां झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लड़के अपना लोहा विश्व स्तर पर मनवाना चाहते हैं.
हजारीबाग की खूबसूरत वादियों में इन दिनों झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लड़के सड़क किनारे अपनी प्रतिभा को निखारने की कोशिश कर रहे हैं. इन लड़कों का शौक है कि वो देश का नाम डांस के क्षेत्र में पूरे विश्व में रोशन करें. लड़कों का कहना है कि उचित प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण अपना हुनर दिखा नहीं पा रहे हैं. इस बीच उन्होंने यूट्यूब के जरिए अपनी प्रतिभा को विश्व के पटल पर रखने का फैसला लिया.
संचार क्रांति के इस युग में उन्होंने रिदम डांस क्रू नाम का एक यूट्यूब चैनल बनाकर उसमें डांस का वीडियो अपलोड कर दिया. धीरे-धीरे उनके सब्सक्राइबर भी बढ़ते चले गए. अब उनका यह चैनल काफी लोकप्रिय हो रहा है.उनका कहना भी है कि उनका डांस देखकर इवेंट्स कंपनी वाले उन्हें डांस के लिए बुलाते हैं. इससे वो पैसा भी कमा लेते हैं. अब उनकी इच्छा है कि इंडिया लेवल के बाद वो वर्ल्ड ऑफ डांस प्रतियोगिता में हिस्सा ले और देश का नाम रोशन करें.
डांसर वरुण कुमार का कहना है कि वो पहले मोहल्लों में स्टेज शो किया करता था. इस दौरान किसी ने कहा कि वो अपने डांस के वीडियो यूट्यूब चैनल में डालें. आज वो अपनी मंजिल को तलाश कर रहे हैं. उनका कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति के कारण वो डांस नहीं सीख पाते, लेकिन धीरे-धीरे स्टेज शो दिया और पैसा कमाया. इसके बाद कैमरा खरीदा और अब धीरे-धीरे दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में जाकर अपने हुनर को दिखा रहे हैं.