लातेहार: यदि आप में हुनर है तो किसी भी बेकार सामान को आप बेहतर उपयोग में ला सकते हैं. कुछ ऐसा कर दिखाया है मोहम्मद सुलेमान ने, जिन फटे कपड़ों को हम रद्दी समझ कर फेंक देते हैं, उन कपड़ों से सुलेमान शानदार रजाई बनाते हैं.
लातेहार में मोहम्मद सुलेमान इन दिनों गांव में लोगों के रद्दी कपड़ों को लेकर रजाई और गद्दा बनाने का काम कर रहे हैं. सुलेमान के बनाए गद्दे और रजाई की खूब तारीफ भी हो रही है. रद्दी कपड़ों की रजाई इतनी सस्ती और अच्छी होती है कि लोग उनके यहां खींचे चले आते हैं.
पहले रुई, फिर रजाई
सुलेमान ने बताया कि रद्दी कपड़ों को सबसे पहले मशीन में धुनाई कर रुई बनाई जाती है. इसके बाद उस रुई का इस्तेमाल गद्दा और रजाई बनाने में किया जाता है. इस तरह से बनी रजाई और गद्दे काफी सस्ते होते हैं. उन्होंने कहा कि एक दिन में वे 3 से 4 गद्दे बना लेते हैं.
गांव के लोग सुलेमान के इस हुनर के कायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सुलेमान की वजह से अब घर में फटे पुराने कपड़ों की भी बर्बादी नहीं होती.