चतरा: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती को लेकर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना का कार्य गुरुवार सुबह आठ बजे से चतरा महाविद्यालय में शुरू होगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की गई है.
बताया जा रहा कि प्रत्येक कमरों में 17-17 टेबल लगाए गए हैं. एक टेबल पर कुल तीन कर्मी तैनात रहेंगे. जिसमें एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक पर्यवेक्षक और एक मतगणना सहायक शामिल है, साथ ही साथ आरओ और एआरओ के लिए अलग से टेबल की व्यवस्था की गई है. वोटों की गिनती के लिए कुल 255 प्रशिक्षित अधिकारियों और कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा 20 कर्मियों को सुरक्षित रखा गया है.
28 चरणों मे होने वाले चतरा संसदीय क्षेत्र की काउंटिंग के बाद चुनाव परिणाम शाम चार बजे तक स्पष्ट हो जाएगा. मतों की गिनती को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना केंद्र से लेकर शहर के संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इतना ही नहीं मतगणना केंद्र पर किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था प्रभावित ना हो इसे लेकर व्यापक पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
केंद्र को सुरक्षाबलों के तीन लेयर से पाटा गया है. जिसमें सीआरपीएफ, जिला बल और अन्य पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की है. मतगणना के दौरान हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के उद्देश्य से चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना की जानकारी सुविधा एप के माध्यम से दी जाएगी. इसे लेकर मतगणना केंद्र में विशेष तौर पर इंटरनेट की व्यवस्था की गई है.