ETV Bharat / state

संगीनों के साए में होगी काउंटिंग, 'तीसरी आंख' से लगातार होगी निगरानी

चतरा में मतों की गिनती के लिए गुरुवार सुबह आठ बजे से चतरा महाविद्यालय में शुरू होगा. जिसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
author img

By

Published : May 22, 2019, 1:55 PM IST

चतरा: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती को लेकर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना का कार्य गुरुवार सुबह आठ बजे से चतरा महाविद्यालय में शुरू होगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की गई है.

काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बताया जा रहा कि प्रत्येक कमरों में 17-17 टेबल लगाए गए हैं. एक टेबल पर कुल तीन कर्मी तैनात रहेंगे. जिसमें एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक पर्यवेक्षक और एक मतगणना सहायक शामिल है, साथ ही साथ आरओ और एआरओ के लिए अलग से टेबल की व्यवस्था की गई है. वोटों की गिनती के लिए कुल 255 प्रशिक्षित अधिकारियों और कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा 20 कर्मियों को सुरक्षित रखा गया है.

28 चरणों मे होने वाले चतरा संसदीय क्षेत्र की काउंटिंग के बाद चुनाव परिणाम शाम चार बजे तक स्पष्ट हो जाएगा. मतों की गिनती को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना केंद्र से लेकर शहर के संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इतना ही नहीं मतगणना केंद्र पर किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था प्रभावित ना हो इसे लेकर व्यापक पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

केंद्र को सुरक्षाबलों के तीन लेयर से पाटा गया है. जिसमें सीआरपीएफ, जिला बल और अन्य पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की है. मतगणना के दौरान हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के उद्देश्य से चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना की जानकारी सुविधा एप के माध्यम से दी जाएगी. इसे लेकर मतगणना केंद्र में विशेष तौर पर इंटरनेट की व्यवस्था की गई है.

चतरा: लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती को लेकर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतगणना का कार्य गुरुवार सुबह आठ बजे से चतरा महाविद्यालय में शुरू होगा. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की गई है.

काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बताया जा रहा कि प्रत्येक कमरों में 17-17 टेबल लगाए गए हैं. एक टेबल पर कुल तीन कर्मी तैनात रहेंगे. जिसमें एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक पर्यवेक्षक और एक मतगणना सहायक शामिल है, साथ ही साथ आरओ और एआरओ के लिए अलग से टेबल की व्यवस्था की गई है. वोटों की गिनती के लिए कुल 255 प्रशिक्षित अधिकारियों और कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा 20 कर्मियों को सुरक्षित रखा गया है.

28 चरणों मे होने वाले चतरा संसदीय क्षेत्र की काउंटिंग के बाद चुनाव परिणाम शाम चार बजे तक स्पष्ट हो जाएगा. मतों की गिनती को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मतगणना केंद्र से लेकर शहर के संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इतना ही नहीं मतगणना केंद्र पर किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था प्रभावित ना हो इसे लेकर व्यापक पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

केंद्र को सुरक्षाबलों के तीन लेयर से पाटा गया है. जिसमें सीआरपीएफ, जिला बल और अन्य पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की है. मतगणना के दौरान हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के उद्देश्य से चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना की जानकारी सुविधा एप के माध्यम से दी जाएगी. इसे लेकर मतगणना केंद्र में विशेष तौर पर इंटरनेट की व्यवस्था की गई है.

Intro:संगीनों के साए में होगी काउंटिंग, सीसीटीवी करेगा निगरानी

चतरा : लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती को लेकर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना का कार्य गुरुवार सुबह आठ बजे से चतरा महाविद्यालय में शुरू होगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक कमरों में 17-17 टेबल लगाए गए हैं। एक टेबल पर कुल तीन कर्मी तैनात रहेंगे। जिसमें एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक पर्यवेक्षक और एक मतगणना सहायक शामिल है। साथ ही साथ आरओ एवं एआरओ के लिए अलग से टेबल की व्यवस्था की गई है। वोटों की गिनती के लिए कुल 255 प्रशिक्षित अधिकारियों व कर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा 20 कर्मियों को सुरक्षित रखा गया है। 28 चरणों मे होने वाले चतरा संसदीय क्षेत्र की काउंटिंग के बाद चुनाव परिणाम शाम चार बजे तक स्पष्ट हो जाएगा। मतों की गिनती को लेकर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया है। मतगणना केंद्र से लेकर शहर के संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इतना ही नहीं मतगणना केंद्र पर किसी भी स्थिति में विधि व्यवस्था प्रभावित ना हो इसे लेकर व्यापक पैमाने पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। केंद्र को सुरक्षाबलों के तीन लेयर से पाटा गया है। जिसमें सीआरपीएफ, जिला बल व अन्य पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों की तैनाती की है। इतना ही नहीं मतगणना के दौरान हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के उद्देश्य से चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। जिला निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना की जानकारी सुविधा एप के माध्यम से दी जाएगी। इसे लेकर मतगणना केंद्र में विशेष तौर पर इंटरनेट की व्यवस्था की गई है।

पांच विधानसभा क्षेत्र के वोटों की होगी गिनती

गौरतलब है कि चतरा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत तीन जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें चतरा का सिमरिया और चतरा, लातेहार का मनिका और लातेहार व पलामू जिले का पांकी विधानसभा क्षेत्र शामिल है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती अलग अलग होगी। इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा चतरा महाविद्यालय स्थित मतगणना स्थल पर सिमरिया विधानसभा के 419 मतदान केंद्रों के लिए 25 राउंड, चतरा के 475 मतदान केंद्रों के लिए 28 राउंड, मनिका के 321 मतदान केंद्रों के लिए 19 राउंड, लातेहार के 358 मतदान केंद्रों के लिए 22 राउंड व पांकी विधानसभा के 326 मतदान केंद्रों के मतों की गिनती के लिए 20 राउंड में अलग-अलग मतगणना की व्यवस्था की गई है।


Body:na


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.