ETV Bharat / state

रथ यात्रा को लेकर रुट मैप तैयार, राजधानी के ट्रैफिक रुट में भी बदलाव - Changes in Traffic Route

राजधानी में जगन्नाथपुर मेले को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है, जिसका रूट मैप तैयार कर लिया गया है. इस दौरान एसपी ने कई दिशा- निर्देयस भी जारी किया है.

रथ यात्रा को लेकर रुट मैप तैयार
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 3:04 AM IST

रांची: राजधानी में होने वाले एतिहासिक जगन्नाथपुर मेला के दिन ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. चार जुलाई को रथ यात्रा और 13 जुलाई को घुरती रथ के दौरान ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है.

राजधानी में एतिहासिक जगन्नाथपुर मेले के कारण ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि100 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. ट्रैफिक पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, रूटमैप और पार्किंग स्थल तय कर लिए गए हैं.


ऐसा होगा रूट

-एचईसी व विधानसभा की ओर से आाने वाले वाहन जिन्हें मौसीबाड़ी जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए रातू रोड जाना हो, वैसे वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम से दाएं मुड़कर तिरिल मोड़ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे.

-बूटी रोड़ की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें शहर में प्रवेश करना है वे तिरिल मोड़ से जेएससीए स्टेडियम, प्रभात तारा, शालीमार होते हुए जा सकेंगे.

-विधानसभा की ओर से जिन्हें मेला जाना हो, वैसे बड़े वाहन को शहीद मैदान के पास बने पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे.


जवानों की तैनाती कहां-कहां की गई

-शहीद मैदान से मेला जाने वाले पथ पर

-मैासीबाड़ी से गोल चक्कर के पास

-इंदिरा नगर कॉलोनी के पास

-गार्डन बेकरी से मेला जाने वाले कच्ची रोड पर

-पुंदाग सांई मंदिर रोड पर

-योगदा सत्संग कॉलेज के पास

-तिरिल मोड़ के पास

-स्टेडियम मोड़ के पास

-प्रभात तारा मैदान के पास

-शालीमार मैदान मोड़ टीओपी के पास

-सामुदायिक भवन राजकीय मध्य विद्यालय के पास

रांची: राजधानी में होने वाले एतिहासिक जगन्नाथपुर मेला के दिन ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. चार जुलाई को रथ यात्रा और 13 जुलाई को घुरती रथ के दौरान ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है.

राजधानी में एतिहासिक जगन्नाथपुर मेले के कारण ट्रैफिक एसपी ने आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि100 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. ट्रैफिक पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, रूटमैप और पार्किंग स्थल तय कर लिए गए हैं.


ऐसा होगा रूट

-एचईसी व विधानसभा की ओर से आाने वाले वाहन जिन्हें मौसीबाड़ी जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए रातू रोड जाना हो, वैसे वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम से दाएं मुड़कर तिरिल मोड़ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे.

-बूटी रोड़ की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें शहर में प्रवेश करना है वे तिरिल मोड़ से जेएससीए स्टेडियम, प्रभात तारा, शालीमार होते हुए जा सकेंगे.

-विधानसभा की ओर से जिन्हें मेला जाना हो, वैसे बड़े वाहन को शहीद मैदान के पास बने पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे.


जवानों की तैनाती कहां-कहां की गई

-शहीद मैदान से मेला जाने वाले पथ पर

-मैासीबाड़ी से गोल चक्कर के पास

-इंदिरा नगर कॉलोनी के पास

-गार्डन बेकरी से मेला जाने वाले कच्ची रोड पर

-पुंदाग सांई मंदिर रोड पर

-योगदा सत्संग कॉलेज के पास

-तिरिल मोड़ के पास

-स्टेडियम मोड़ के पास

-प्रभात तारा मैदान के पास

-शालीमार मैदान मोड़ टीओपी के पास

-सामुदायिक भवन राजकीय मध्य विद्यालय के पास

Intro:रांची में होने वाले एतिहासिक जगन्नाथपुर मेला के दिन ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। चार जुलाई को रथ यात्रा और 13 जुलाई को घुरती रथ के दौरान ट्रैफिक रूट बदला होगा। इसके लिए ट्रैफिक ने आदेश जारी किया है। ट्रैफिक की ओर से 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। ट्रैफिक एसपी खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रूटमैप और पार्किंग स्थल तय कर लिए गए हैं। 


ऐसा होगा रूट : 

-एचईसी व विधानसभा की ओर से आाने वाले वाहन जिन्हें मौसीबाड़ी जगन्नाथपुर मंदिर होते हुए रातू रोड जाना हो, वैसे वाहन शहीद मैदान से शालीमार बाजार, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियमसे दाएं मुड़कर तिरिल मोड़ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे। 

-बूटी रोड़ की ओरसे आने वाले वाहन जिन्हें शहर में प्रवेश करना है वे तिरिल मोड़ से जेएससीए स्टेडियम, प्रभात तारा, शालीमार होते हुए जा सकेंगे। 

-विधानसभा की ओर से जिन्हे मेला जाना हो, वैसे बड़े वाहन को शहीद मैदान के पास बने पार्किंग स्थल पर पार्क करेंगे। 


जवानो की तैनाती कहा कहा 

-शहीद मैदान से मेला जाने वाले पथ पर। 

-मैासीबाड़ी से गोल चक्कर के पास। 

-इंदिरा नगर कॉलोनी के पास। 

-गार्डन बेकरी से मेला जाने वाले कच्ची रोड पर।

-पुंदाग सांई मंदिर रोड पर। 

-योगदा सत्संग कॉलेज के पास। 

-तिरिल मोड़ के पास। 

-स्टेडियम मोड़ के पास

-प्रभात तारा मैदान के पास

-शालीमार मैदान मोड़ टीओपी के पास

-सामुदायिक भवन राजकीय मध्य विद्यालय के पास। 

Body:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.