गोड्डा: झारखंड की राजनीति में महागठबंधन का पेंच गोड्डा में आकर फंसा गया है. ऐसे जेवीएम विधायक प्रदीप यादव ने एक तरफा ऐलान कर दिया है कि वह लोकसभा चुनाव में जेवीएम उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे और जीतने के बाद यूपीए को अपना समर्थन देंगे.
विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा के मधुबन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान विधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह चुनाव प्रचार में लग जाए. उन्होंने कहा कि वो पिछले कई सालों से जनता खासकर युवाओं, किसानों और मजदूरों के लिए लड़ते आ रहे हैं. ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें चुनाव जिताएगी.
गोड्डा को लेकर फंसा पेंच
प्रदीप यादव ने महागठबंधन को लेकर दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. जिसमें उन्होंने कोडरमा, पलामू और गोड्डा सीट की दावेदारी की थी. लेकिन गोड्डा सीट पर पेंच फंस गया है, क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस की ओर से फुरकान अंसारी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.
बीजेपी की हो सकती है जीत
वहीं, पिछले दो चुनाव में फुरकान अंसारी दूसरे और प्रदीप यादव तीसरे स्थान पर रहे हैं. ऐसे में अगर कांग्रेस गोड्डा सीट पर अपनी दावेदारी नहीं छोड़ती तो जेवीएम का महागठबंधन से अलग होना तय माना जा रहा है. ऐसे में भाजपा की जीत का समीकरण फिर एक बार बनता दिख रहा है.