रांची: झारखंड के डीजीपी के निर्देश पर राज्य के सभी जेलों में एक साथ छापेमारी की गई. इस छापेमारी से कैदियों में हडकंप मच गया. हर वार्ड की तलाशी ली गई.
रांची की पुलिस टीम
रांची जेल में सिटी एसपी के नेतृव में छापेमारी की गई. यह अभियान करीब 3 घंटे तक चला. कुख्यात अपराधियों और नक्सलियों के वार्डों को पुलिस ने पूरी तरह से खंगाला. बिस्तर से लेकर कैदियों के शौचालय तक को खंगाला गया. फिलहाल रांची जेल से किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक समान नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें-अस्पताल में कैदी की मौत, परिजनों ने मॉब लिंचिंग का लगाया आरोप, वीडियो किया जारी
दुमका में छापेमारी
एसपी वाईएस रमेश के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस छापेमारी टीम में एसडीओ, डीएसपी कई थाना के प्रभारी समेत काफी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे.
क्या कहते हैं एसपी
केंद्रीय कारा में छापेमारी के संबंध में दुमका एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि इस छापेमारी का उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना और उसे सुदृढ़ करना है. इस जेल से कहीं कोई किसी को धमकाने के लिए फोन तो नहीं कर रहा या फिर बंदियों को जो कोर्ट ले जाया जाता है, उसका क्या प्रोसेस है उसमें कोई खामी तो नहीं. इन सब बिंदुओं को लेकर यह कार्रवाई है. जानकारी के मुताबिक इस छापेमारी में किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामान की बरामदगी नहीं हुई है.
पलामू-मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में सघन छापेमारी
पलामू सेंट्रेल जेल में सोमवार अहले सुबह छापेमारी हुई. पलामू एसपी अजय लिंडा और एसडीएम नंदकिशोर गुप्ता के नेतृव में छापेमारी हुई. करीब 100 जवान और दो दर्जन से अधिक दंडाधिकारियों ने सेंट्रेल जेल में करीब तीन घंटे तक तलाशी ली. एसपी अजय लिंडा ने पलामू में योगदान देने के बाद यह पहली छापेमारी है.
जेल के एक-एक वार्ड में कैदियों को बाहर निकाल कर तलाशी ली गई. जेल में करीब 1100 विचाराधीन और सजायाप्ता कैदी बंद है. कुख्यात डॉन अखिलेश सिंह का शूटर कन्हैया सिंह, धनबाद का हर्ष सिंह, गैंगस्टर विकास तिवारी समेत बड़े अपराधी जेल में बंद है. कई टॉप नक्सली भी पलामू सेंट्रेल जेल में बंद है.
सीसीटीवी की जांच
एसपी ने सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान सुरक्षा को लेकर कई निर्देश जारी किए. एसपी ने जेल में लगे सीसीटीवी की जांच की और उसके फुटेज को देखा. छापेमारी के दौरान डीएसपी मुख्यालय सुरजीत कुमार, भोला प्रसाद सिंह समेत अधिकारी शामिल थे. एसपी ने जेल की सुरक्षा का ऑडिट भी किया. इस दौरान जेल की सुरक्षा में तैनात एक एक जवान और उनके हथियारों की समीक्षा की गई. एसपी ने वाच टावर का भी जायजा लिया.
पुलिस ने छह बैंक डकैतों को गिरफ्तार किया. उनके पास से हथियार और नगद बरामद किए गए. एक महीने में दो बैंकों को उन्होंने निशाना बनाया था.
रामगढ़/सरायकेला में छापेमारी
डीजीपी के निर्देश पर रामगढ़ एसपी निधि द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और पुलिस के जवानों ने रामगढ़ जेल के सभी वार्डों को खंगाला. हालांकि छापेमारी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ, लेकिन औचक छापेमारी से जेल के भीतर हड़कंप मच गया था.
बता दें कि एसपी को सूचना मिल रही थी कि जेल में बंद अपराधी और उग्रवादी अपने गुर्गो से कई घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं. इसे लेकर पुलिस काफी सक्रिय थी और छापेमारी के दौरान सभी वार्डो को खंगाला गया. जेल में लगातार 4 घंटे तक छापेमारी के बाद कोई भी सामान बरामद नहीं हुआ. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि जेल में छापेमारी की सूचना लीक हो गई थी, जिसके कारण कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. वहीं, सरायकेला जेल में भी छापेमारी की गई.