रांची: अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को रांची पुलिस ने हथियार के साथ डोरंडा थाना अंतर्गत नीम चौक के पास गिरफ्तार किया. इसको लेकर हटिया डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चारों अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, 9 एमएम की 6 गोलियां और 5 मोबाइल बरामद किए गए हैं.
हटिया डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि कार्रवाई में मोहम्मद शमशाद उर्फ गुड्डू, मोहम्मद राजू उर्फ इमराम, मोहम्मद इब्राहिम और मोहम्मद इमरान हसन को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं और वो लोग जेल भी जा चुके हैं. सभी अपराधी शहर में जमीन के अवैध कारोबार से जुड़े हुए थे.
साथ ही हटिया डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि इलेक्शन के मद्देनजर शहर की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पैनी नजर रख रही है. ताकि आने वाले इलेक्शन स्वच्छ और पारदर्शी हो सके. इस कार्रवाई में डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह, सिपाही नारायण कुमार, बबलू कुमार और चालक जितेंद्र कुमार सिंह शामिल रहे.