पलामू: लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने पलामू को में बड़ा धमाका करने वाले थे. जिसे समय रहते पुलिस ने नाकाम कर दिया है. बताया जा रहा कि पलामू चतरा सीमा से पुलिस ने नाले में छुपाए करीब 20 लैंडमाइंस को जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार झारखंड जगुआर के जवानों ने जब्त किए गए सभी लैंड माइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया है. बताया जा रहा कि लैंड माइंस 500 ग्राम से लेकर एक किलो के वजन का था.
वहीं, पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपराटांड थाना क्षेत्र के चतरा सीमा से सटे आर जंगल मे माओवादियों ने विस्फोटक को छुपा कर रखा है. इसी सूचना के मिलते ही एसपी अरुण कुमार सिंह, लेस्लीगंज डीएसपी अनूप कुमार बड़ाइक और जगुआर के जवानों ने सर्च अभियान चला कर लैंड माइंस को बरामद किया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार लैंड माइंस काफी पुराना है. जिसे माओवादियों ने पुलिस को नुकसान पंहुचाने के इरादे से छुपा रखा था. फिलहाल पुलिस यह अनुसंधान कर रही है कि माओवादियों के किस दस्ते ने लैंड माइंस को लगाया था. बता दें कि पलामू चतरा सीमा से पुलिस ने 2015 में 900 सीरीज लैंड माइंस बरामद किया था.