ETV Bharat / state

अफजल मर्डर केस: पप्पू प्लेजर और शादाब गिरफ्तार, अफीम खिला रेत दिया था गला - jharkhand news

रांची में पुलिस ने अफजल की हत्या मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अब तक फरार हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

author img

By

Published : May 22, 2019, 6:30 AM IST

रांची: राजधानी के पुंदाग के टोंगरी पहाड़ी में अफजल की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में शादाब और पप्पू प्लेजर शामिल हैं. जबकि तीन आरोपी अब तक फरार हैं. फरार आरोपियों में तबरेज, काला पप्पू और नागा शामिल हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

अफीम के नशे में मार डाला था
जानकारी के अनुसार अफजल की हत्या में शादाब, पप्पू, तबरेज, काला पप्पू और नागा शामिल हैं. सभी ने मिलकर पहले अफीम का नशा करवाया, इसके बाद गला रेतकर और पेट और पीठ में चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. उसकी हत्या के पीछे का वजह अफजल द्वारा गोली मारने की धमकी दिया जाना है.

अफजल ने हाल ही में नागा और पप्पू को गोली मारने की धमकी दी थी. इसी रंजिश में सभी ने मिलकर उसे पहले अफीम का नशा करवाया. इसके बाद टोंगरी पहाड़ी ले जाकर हत्या कर दी. घटना के बाद सभी फरार हो गए थे. पुलिस की छापेमारी में शादाब और पप्पू प्लेजर पकड़े गए.

ये भी पढ़ें- मनाली गुप्ता बनी इंटर आर्ट्स की स्टेट टॉपर, अभाव के बावजूद मेहनत से पाई सफलता

पहले मारने की होड़ में की गई हत्या
इन दिनों रांची के पुंदाग इलाके के नशेडियों और अपराधियों में बॉस बनने की होड़ मची है. अफजल की हत्या इसी का नतीजा है. वहां नशे का भी कारोबार चल रहा है. सभी एक दूसरे से खुद को ऊपर मानते हैं, अफजल ने नागा और पप्पू को धमकी दी, तो पहले मारने की होड़ में उसी का काम तमाम कर दिया. पूछताछ में शादाब और पप्पू प्लेजर ने यह बात स्वीकार भी की है.

टोंगरी पहाड़ी में मिला था गला रेता लाश
सोमवार की सुबह टोंगरी पहाड़ी में अफजल का गला रेता हुआ लाश बरामद किया गया था. उसके पेट और पीछ में चाकू गोदा हुआ था. मौके से एक बैग और जूता मिला था. बैग में रुद्राक्ष, चिल्लम और गांजा बरामद किया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी, हटिया डीएसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे. पुलिस को शक होने पर पांच को हिरासत में लिया था, इनमें शादाब और पप्पू की संलिप्तता मिली.

रांची: राजधानी के पुंदाग के टोंगरी पहाड़ी में अफजल की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में शादाब और पप्पू प्लेजर शामिल हैं. जबकि तीन आरोपी अब तक फरार हैं. फरार आरोपियों में तबरेज, काला पप्पू और नागा शामिल हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

अफीम के नशे में मार डाला था
जानकारी के अनुसार अफजल की हत्या में शादाब, पप्पू, तबरेज, काला पप्पू और नागा शामिल हैं. सभी ने मिलकर पहले अफीम का नशा करवाया, इसके बाद गला रेतकर और पेट और पीठ में चाकू गोदकर हत्या कर दी थी. उसकी हत्या के पीछे का वजह अफजल द्वारा गोली मारने की धमकी दिया जाना है.

अफजल ने हाल ही में नागा और पप्पू को गोली मारने की धमकी दी थी. इसी रंजिश में सभी ने मिलकर उसे पहले अफीम का नशा करवाया. इसके बाद टोंगरी पहाड़ी ले जाकर हत्या कर दी. घटना के बाद सभी फरार हो गए थे. पुलिस की छापेमारी में शादाब और पप्पू प्लेजर पकड़े गए.

ये भी पढ़ें- मनाली गुप्ता बनी इंटर आर्ट्स की स्टेट टॉपर, अभाव के बावजूद मेहनत से पाई सफलता

पहले मारने की होड़ में की गई हत्या
इन दिनों रांची के पुंदाग इलाके के नशेडियों और अपराधियों में बॉस बनने की होड़ मची है. अफजल की हत्या इसी का नतीजा है. वहां नशे का भी कारोबार चल रहा है. सभी एक दूसरे से खुद को ऊपर मानते हैं, अफजल ने नागा और पप्पू को धमकी दी, तो पहले मारने की होड़ में उसी का काम तमाम कर दिया. पूछताछ में शादाब और पप्पू प्लेजर ने यह बात स्वीकार भी की है.

टोंगरी पहाड़ी में मिला था गला रेता लाश
सोमवार की सुबह टोंगरी पहाड़ी में अफजल का गला रेता हुआ लाश बरामद किया गया था. उसके पेट और पीछ में चाकू गोदा हुआ था. मौके से एक बैग और जूता मिला था. बैग में रुद्राक्ष, चिल्लम और गांजा बरामद किया गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी, हटिया डीएसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे. पुलिस को शक होने पर पांच को हिरासत में लिया था, इनमें शादाब और पप्पू की संलिप्तता मिली.

Intro:रांची के पुंदाग के टोंगरी पहाड़ी में मो. अफजल की गला रेतकर हत्या मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपितों में शादाब और पप्पू प्लेजर शामिल हैं। जबकि तीन आरोपित अबतक फरार हैं। फरार आरोपितों मं तबरेज, काला पप्पू और नागा शामिल हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

अफीम के नशे में मार डाला था

मिली जानकारी के अनुसार अफजल की हत्या में शादाब, पप्पू, तबरेज, काला पप्पू और नागा शामिल हैं। सभी ने मिलकर पहले अफीम का नशा करवाया, इसके बाद गला रेतकर और पेट और पीठ में चाकू गोदकर हत्या कर दी थी। उसकी हत्या के पीछे का वजह अफजल द्वारा गोली मारने की धमकी दिया जाना है। अफजल ने हाल ही में नागा और पप्पू को गोली मारने की धमकी दी थी। इसी रंजिश में सभी ने मिलकर उसे पहले अफीम का नशा करवाया। इसके बाद टोंगरी पहाड़ी ले जाकर हत्या कर दी। घटना के बाद सभी फरार हो गए थे। पुलिस की छापेमारी में शादाब और पप्पू प्लेजर पकड़े गए।


पहले मारने की होड़ में की गई हत्या

इन दिनों रांची के पुंदाग इलाके के नशेडिय़ों और अपराधियों में बॉस बनने की होड़ मची है। अफजल की हत्या इसी का नतीजा है। वहां नशे का भी कारोबार चल रहा है। सभी एक दूसरे से खुद को ऊपर मानते हैं, अफजल ने नागा और पप्पू को धमकी दी, तो पहले मारने की होड़ में उसी का काम तमाम कर दिया। पूछताछ में शादाब और पप्पू प्लेजर ने यह बात स्वीकार भी की है। 


टोंगरी पहाड़ी में मिला था गला रेता लाश

सोमवार की सुबह टोंगरी पहाड़ी में अफजल का गला रेता हुआ लाश बरामद किया गया था। उसके पेट और पीछ में चाकू गोदा हुआ था। मौके से एक बैग और जूता मिला था। बैग में रुद्राक्ष, चिल्लम और गांजा बरामद किया गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर सिटी एसपी, हटिया डीएसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे। पुलिस को शक होने पर पांच को हिरासत में लिया था, इनमें शादाब और पप्पू की संलिप्तता मिली। 


वीजुवल - हत्या वाले दिन का टोंगरी पहाड़ी पर पुलिस।


Body:EConclusion:E
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.