ETV Bharat / state

रेलवे ने पूर्व हॉकी कप्तान सुमराय टेटे को जिम्मेदारी से किया मुक्त, खेल विभाग में देंगीं योगदान

भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सुमराय टेटे को सरकार ने विरमित करने का आदेश जारी कर दिया है. राज्य सरकार ने टेटे को खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यभार सौंपा है. इसके लिए सुमराय ने सरकारा को धन्यवाद दिया.

author img

By

Published : Apr 16, 2019, 4:30 PM IST

सुमराय टेटे खेल विभाग में देंगीं योगदान

रांची: भारतीय महिला हॉकी के पूर्व कप्तान सुमराय टेटे को विरमित करने का आदेश दक्षिणी पूर्वी रेलवे को मिल गया है. एक-दो दिन के अंदर राज्य सरकार के खेल विभाग के लिए सुमराय टेटे को प्रतिनियुक्त कर दिया जाएगा. इसे लेकर सुमराय टेटे ने भी दक्षिणी पूर्वी रेलवे के साथ-साथ राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है.

सुमराय टेटे खेल विभाग में देंगीं योगदान

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और हॉकी कोच सुमराय टेटे को राज्य सरकार के खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर बहाल करने को लेकर आदेश जारी किया गया था. हालांकि अब दक्षिणी पूर्वी रेलवे को राज्य सरकार के खेल विभाग में सुमराय टेटे को विरमित करने का आदेश मिल गया है. एक-दो दिन के अंदर सुमराय टेटे राज्य सरकार के खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यभार संभाल लेगी.

झारखंड के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान हॉकी कोच समुराय टेटे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित किया गया था. सिमडेगा जिले की समुराय टेटे ध्यानचंद सम्मान पाने वाली देश की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी है. सुमराय 2002 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थी.

वहीं, झारखंड हॉकी का ब्रांड एंबेसडर भी है और ऐसे में समुराई टेटे को खेल विभाग में इस पद पर नियुक्त करना, खेल विभाग के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. समुराय टेटे ने इसके लिए राज्य सरकार को और दक्षिणी पूर्वी रेलवे को धन्यवाद कहा है.

रांची: भारतीय महिला हॉकी के पूर्व कप्तान सुमराय टेटे को विरमित करने का आदेश दक्षिणी पूर्वी रेलवे को मिल गया है. एक-दो दिन के अंदर राज्य सरकार के खेल विभाग के लिए सुमराय टेटे को प्रतिनियुक्त कर दिया जाएगा. इसे लेकर सुमराय टेटे ने भी दक्षिणी पूर्वी रेलवे के साथ-साथ राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है.

सुमराय टेटे खेल विभाग में देंगीं योगदान

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और हॉकी कोच सुमराय टेटे को राज्य सरकार के खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर बहाल करने को लेकर आदेश जारी किया गया था. हालांकि अब दक्षिणी पूर्वी रेलवे को राज्य सरकार के खेल विभाग में सुमराय टेटे को विरमित करने का आदेश मिल गया है. एक-दो दिन के अंदर सुमराय टेटे राज्य सरकार के खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यभार संभाल लेगी.

झारखंड के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान हॉकी कोच समुराय टेटे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित किया गया था. सिमडेगा जिले की समुराय टेटे ध्यानचंद सम्मान पाने वाली देश की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी है. सुमराय 2002 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थी.

वहीं, झारखंड हॉकी का ब्रांड एंबेसडर भी है और ऐसे में समुराई टेटे को खेल विभाग में इस पद पर नियुक्त करना, खेल विभाग के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. समुराय टेटे ने इसके लिए राज्य सरकार को और दक्षिणी पूर्वी रेलवे को धन्यवाद कहा है.

Intro:भारतीय महिला हॉकी के पूर्व कप्तान सुमराय टेटे को विरमित करने का आदेश दक्षिणी पूर्वी रेलवे को मिल गया है, एक-दो दिन के अंदर राज्य सरकार के खेल विभाग के लिए सुमराय टेटे को प्रतिनियुक्त कर दिया जाएगा .इसे लेकर सुमराय टेटे ने भी दक्षिणी पूर्वी रेलवे के साथ-साथ राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है.


Body:गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही भारतीय महिला हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और हॉकी कोच सुमराय टेटे को राज्य सरकार के खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर बहाल करने को लेकर आदेश जारी किया गया था. हालांकि अब दक्षिणी पूर्वी रेलवे को राज्य सरकार के खेल विभाग में सुमराय टेटे को विरमित करने का आदेश मिल गया है ,एक-दो दिन के अंदर सुमराय टेटे राज्य सरकार के खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यभार संभाल लेगी .गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान हॉकी कोच समुराय टेटे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित किया गया है .सिमडेगा जिले की समुराय टेटे ध्यानचंद सम्मान पाने वाली देश की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी है. सुमराय 2002 में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के सदस्य थी .वहीं झारखंड हॉकी का ब्रांड एंबेसडर भी है और ऐसे में समुराई टेटे को खेल विभाग में इस पद पर नियुक्त करना ,खेल विभाग के लिए मील का पत्थर साबित होगा .समुराय टेटे ने इसके लिए राज्य सरकार को और दक्षिणी पूर्वी रेलवे को धन्यवाद कहा है.

बाइट-सुमराय टेटे,पूर्व कप्तान, इंडियन हॉकी टीम।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.