रांची/बेंगलुरू: शुक्रवार तड़के भारतीय नौसेना के पोत आईएनएस विक्रमादित्य में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया. घटना पोत के करवार बंदरगाह पर पहुंचने के दौरान हुई. गौरतलब है कि करवार बंदरगाह कर्नाटक में है.
जानकारी के मुताबिक क्रू के सदस्यों ने पोत की लड़ाकू क्षमता को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए नौसेना कर्मियों ने तत्परता से कार्रवाई की. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इसी बीच लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान बेहोश हो गए.
जिस कंपार्टमेंट में आग लगी वहां अग्निशमन ऑपरेशन की अगुवाई लेफ्टिनेंट कमांडर डीएस चौहान ने की. आग पर काबू पाने की कोशिशों के दौरान धुएं से हुई घुटन के कारण चौहान बेहोश हो गए. आनन-फानन में चौहान को करवार के नौसेना अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, चिकित्सक चौहान को बचाने में नाकाम रहे.