रांची: डबल मर्डर के मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी पर सोमवार को दायर क्रिमिनल रिवीजन पिटिशन पर कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई न्यायाधीश एसएस प्रसाद की अदालत में हुई. कोर्ट ने अगली सुनवाई 3 मई को निर्धारित की है.
अग्रवाल भाइयों की हत्या का मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी फरार चल रहा है. इसी मामले को लेकर न्यायालय ने लोकेश चौधरी को भगोड़ा घोषित कर दिया है. उसके आवास की कुर्की जब्ती भी की जा चुकी है. जिसको लेकर आरोपी के अधिवक्ता ने कोर्ट में क्रिमिनल रिवीजन पिटिशन दाखिल किया है. जिसकी अगली सुनवाई 3 मई को निर्धारित की गई है.
बता दें कि बहुचर्चित हत्याकांड के दो मुख्य आरोपी लोकेश चौधरी और उसके दोस्त एमके सिंह की खोज पुलिस द्वारा जारी है. दोनों फिलहाल फरार हैं. उनके विरूद्ध फरारी का इश्तेहार चिपकाया गया. लेकिन अब तक दोनों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दोनों आरोपियों ने अब तक आत्मसमर्पण भी नहीं किया है.