रांची: नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ ने मोदी सरकार के पहले बजट की सराहना की. सांसद ने कहा कि देश के विकास के लिए ये बजट है और इसमें गरीब किसान पर विशेष ध्यान दिया गया है.
संजय सेठ ने कहा कि गरीब मजदूर और किसान के लिए मोदी सरकार ने पहले बजट में विशेष ध्यान दिया है. इस वजह से देश विकास की ओर अग्रसर होगा. उन्होंने कहा है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि जब वित्त मंत्री के द्वारा बजट पेश किए जाने के दौरान विपक्ष की ओर से कोई आवाज नहीं उठाई गई है.
रांची के सांससद ने कहा है कि झारखंड के लिए पर्यटन पर विशेष ध्यान दिया गया है और इसके तहत उम्मीद है कि पर्यटन के परिपेक्ष में झारखंड में भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.