रांची: राजधानी के सभी अस्पतालों में ब्लड की कमी देखी जा रही है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चिंता जताई है. फिलहाल रिम्स के ब्लड बैंक में भी काफी कम मात्रा में ब्लड मौजूद है.
बल्ड की कमी को लेकर रिम्स के अधीक्षक विवेक कश्यप बताते हैं कि सरकार ने भी इस पर स्वतः संज्ञान लिया है. उन्होंने ब्लड की मात्रा बढ़ाने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि ब्लड एक ऐसी चीज है, जिसे किसी भी माध्यम से नहीं बनाया जा सकता. इसीलिए अस्पतालों में इसकी मात्रा बढ़ाने के लिए समाज के लोगों को आगे आना पड़ेगा और बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी देनी पड़ेगी.
कभी भी कर सकते हैं रक्तदान
रिम्स अधीक्षक ने कहा कि ब्लड की कमी को देखते हुए रक्तदान की प्रक्रिया को रेगुलर रखा गया है. जिसके लिए रिम्स प्रशासन ने डॉ एके श्रीवास्तव को बहाल किया है. जिनकी जिम्मेदारी है कि रक्तदान करने वाले डोनर को सम्मान के साथ रिम्स में स्वागत करें. इसके अलावा रिम्स प्रशासन ने एक नंबर 920-444-4930 भी जारी किया है. जिस पर डोनर संपर्क करके रक्तदान कर सकते हैं.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी रक्तदान के लिए ज्यादा से ज्यादा शिविर लगाने और लोगों को रक्तदान के लिए जागरूक करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. ताकि अस्पतालों में रक्त की मात्रा बढ़े और जरूरतमंद लोगों को इसकी कमी जैसी समस्या से जूझना न पड़े.