रामगढ़: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल गुरुवार को रामगढ़ में संविधान और सामाजिक सहिष्णुता बचाओ महासभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था. जिसे उनके नहीं आने के कारण रद्द कर दिया गया है. यह कार्यक्रम कांग्रेस नेता शिवलाल महतो द्वारा जिले के छावनी मैदान में आयोजित की गई थी.
नेताओं की मानें तो हार्दिक पटेल की फ्लाइट को डीले कर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया. जिसके कारण दिल्ली से उनकी फ्लाइट छूट गई थी. इसी कारण हार्दिक पटेल कार्यक्रम में नहीं आ पाए. हालांकि कार्यक्रम के दौरान कुर्सियां खाली रह गई थीं.
जिसपर तंज कसते हुए शिवलाल महतो ने कहा कि यह भाजपा की साजिश है. जिसके कारण उनको यहां आने से रोका गया है. वह दोबारा रामगढ़ की धरती पर जरूर आएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.