लातेहार: जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी जहां सीएम रघुवर दास को अक्षम मुख्यमंत्री बताते हुए उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर उनके ही पार्टी के विधायक प्रकाश राम रघुवर दास को इस राज्य के अब तक का सबसे बेहतर मुख्यमंत्री बता रहे हैं.
2019 लोकसभा चुनाव के इस दौर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई. पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं, प्रकाश राम ने लातेहार में आयोजित सुकन्या योजना जागरूकता समारोह को संबोधित करते हुए स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास अब तक के सबसे बेहतर मुख्यमंत्री हैं और जनता इन्हें इनाम भी देगी.
वहीं, जेवीएम विधायक प्रकाश राम के इस बदले तेवर को देखकर जेवीएम को बड़ा झटका लगा है. प्रकाश राम ने कहा कि रघुवर दास ने लातेहार जिला ही नहीं बल्कि पूरे पलामू प्रमंडल की सूरत बदल दी है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए गए कृषि आशीर्वाद योजना किसानों के लिए अमृत है. इसके अलावा सुकन्या योजना उज्ज्वला योजना ने गरीबों की जीवन स्तर को बदल दिया है. विधायक ने खुले मंच से आम लोगों से अपील की है कि मुख्यमंत्री ने जनता के लिए जो सेवा की है, उसकी मजदूरी उन्हें जरूर दें.