रांची: मेडिकल कॉलेज में 262 असिस्टेंट प्रोफेसरों की ऑनलाइन आवेदन की तिथि 5 अप्रैल तक थी. नियुक्ति प्रक्रिया में आंशिक संशोधन और त्रुटियों को दूर कर 19 जनवरी को जारी किए गए विज्ञापन को रद्द कर दिया गया है. अब विज्ञापन को संसोधित कर दोबारा निकाला गया है.
ये भी पढ़ें- LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण, जानें हर अपडेट
इस नए विज्ञापन के तहत अब अभ्यर्थी 23 अप्रैल से 15 मई तक jpsc.gov.in पर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. जेपीएससी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 262 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए क्राइटेरिया पूरा करने वाले अभ्यर्थियों से दोबारा आवेदन मांगा है.
एसटी के 71, एससी के 25, बीसीए1 के 28 और बीसी2 के 10 पद है. सामान्य वर्ग के लिए 112 सीट हैं. फिजिकल मेडिसिन, चर्म यौन रोग, डेंटल, रेडियोथैरेपी, रेडियोलॉजी, स्त्री और प्रसव, नेत्र, ईएनटी, हड्डी, सर्जरी, शिशु रोग, टीवी चेस्ट, औषधि, एसएम फार्माकोलॉजी, एसएमटी, माइक्रोबायोलॉजी, पैथोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, फिजियोलॉजी एनाटॉमी जैसे विभागों के लिए नियुक्तियां ली जा रही है.