ETV Bharat / state

JMM का 'लहर नहीं ललकार है' नारे पर निशाना, कहा- जनता ने दिया जवाब 'मोदी सरकार बेकार है' - Prime Minister Narendra Modi

रांची में रोड शो के बाद लोहरदगा में पीएम मोदी की जनसभा पर विपक्ष ने जमकर निशाना साधा. जेएमएम ने कहा कि रात भर राजभवन में माथापच्ची करने के बाद प्रधानमंत्री लोहरदगा गए. लेकिन वहां उन्हें खाली कुर्सियां ही नजर आयी.

जेएमएम का पीएम पर वार
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 3:24 PM IST

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची में हुए रोड शो और लोहरदगा में हुई उनकी सभा पर निशाना साधा है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य और पार्टी विधायक कुणाल सारंगी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री के झूठ का पर्दाफाश हो गया है.

जेएमएम का पीएम पर वार

जेएमएम ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पहले किये गए दावे के अनुसार वह रांची में रोड शो करने वाले थे. लेकिन उनका यह कार्यक्रम एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक सिमट कर रह गया. भट्टाचार्य ने कहा कि लोहरदगा में हुई जनसभा में जैसे ही पीएम ने अपने भाषण के दौरान नारा दिया कि यह 'लहर नहीं ललकार है' वही जनता के बीच से 'मोदी सरकार बेकार है' का नारा रिटर्न होकर आया.

उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो जाता है कि बीजेपी शासनकाल की लोकप्रियता कितनी है. उन्होंने कहा कि रात भर राजभवन में माथापच्ची करने के बाद प्रधानमंत्री लोहरदगा गए. लेकिन वहां उन्हें खाली कुर्सियां ही नजर आयी. इतना ही नहीं भट्टाचार्य ने कहा कि बिरसा चौक पर एसपीजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को स्कैन करने पर भी कड़ी आपत्ति जताई है.

उन्होंने साफ कहा कि बिरसा मुंडा को झारखंड में भगवान की उपाधि दी गई है और माल्यार्पण से पहले सुरक्षा के नाम पर इस तरह की हरकत सही नहीं है. उन्होंने कहा कि वह मूर्ति झारखंड का एक प्रतीक है.

वहीं, पार्टी के विधायक और प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं को चौकीदार बनाने का काम कर रही हैं. जबकि यह बात साफ है कि जनता ने चौकीदार नहीं अपना नेता चुना था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो अब जीएसटी पर कुछ बोल रही हो और न ही नोटबंदी को लेकर कोई चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह प्रधानमंत्री तब बन पाए जब देश सुरक्षित हाथों में था.

रांची: प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची में हुए रोड शो और लोहरदगा में हुई उनकी सभा पर निशाना साधा है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य और पार्टी विधायक कुणाल सारंगी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री के झूठ का पर्दाफाश हो गया है.

जेएमएम का पीएम पर वार

जेएमएम ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि पहले किये गए दावे के अनुसार वह रांची में रोड शो करने वाले थे. लेकिन उनका यह कार्यक्रम एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक सिमट कर रह गया. भट्टाचार्य ने कहा कि लोहरदगा में हुई जनसभा में जैसे ही पीएम ने अपने भाषण के दौरान नारा दिया कि यह 'लहर नहीं ललकार है' वही जनता के बीच से 'मोदी सरकार बेकार है' का नारा रिटर्न होकर आया.

उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो जाता है कि बीजेपी शासनकाल की लोकप्रियता कितनी है. उन्होंने कहा कि रात भर राजभवन में माथापच्ची करने के बाद प्रधानमंत्री लोहरदगा गए. लेकिन वहां उन्हें खाली कुर्सियां ही नजर आयी. इतना ही नहीं भट्टाचार्य ने कहा कि बिरसा चौक पर एसपीजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को स्कैन करने पर भी कड़ी आपत्ति जताई है.

उन्होंने साफ कहा कि बिरसा मुंडा को झारखंड में भगवान की उपाधि दी गई है और माल्यार्पण से पहले सुरक्षा के नाम पर इस तरह की हरकत सही नहीं है. उन्होंने कहा कि वह मूर्ति झारखंड का एक प्रतीक है.

वहीं, पार्टी के विधायक और प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं को चौकीदार बनाने का काम कर रही हैं. जबकि यह बात साफ है कि जनता ने चौकीदार नहीं अपना नेता चुना था. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो अब जीएसटी पर कुछ बोल रही हो और न ही नोटबंदी को लेकर कोई चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह प्रधानमंत्री तब बन पाए जब देश सुरक्षित हाथों में था.

Intro:बाइट 1 सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय प्रवक्ता झामुमो
बाइट 2 कुणाल सारंगी विधायक सह केंद्रीय प्रवक्ता झामुमो

रांची। प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रांची में हुए रोड शो और लोहरदगा में हुई उनकी सभा पर निशाना साधा है। पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य और पार्टी विधायक कुणाल सारंगी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री के झूठ का पर्दाफाश हो गया है। पहले किये गए दावे के अनुसार वह रांची में रोड शो करने वाले थे, लेकिन उनका यह कार्यक्रम एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक सिमट कर रह गया। भट्टाचार्य ने कहा कि लोहरदगा में हुई जनसभा में जैसे ही पीएम ने अपने भाषण के दौरान नारा दिया कि यह 'लहर नहीं ललकार है' वही जनता के बीच से 'मोदी सरकार बेकार है' का नारा रिटर्न होकर आया।


Body:उन्होंने कहा कि इससे यह साबित हो जाता है कि बीजेपी शासनकाल की लोकप्रियता कितनी है। उन्होंने कहा कि रात भर राजभवन में माथापच्ची करने के बाद प्रधानमंत्री लोहरदगा गए लेकिन वहां उन्हें खाली कुर्सियां ही नजर आयी। इतना ही नहीं भट्टाचार्य ने कहा कि बिरसा चौक पर एसपीजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा की मूर्ति को स्कैन करने पर भी कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने साफ कहा कि बिरसा मुंडा को झारखंड में भगवान की उपाधि दी गई है और माल्यार्पण से पहले सुरक्षा के नाम पर इस तरह की हरकत सही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह मूर्ति झारखंड का एक प्रतीक है।


Conclusion:भट्टाचार्य ने कहा कि इससे साबित हो जाता है कि प्रधानमंत्री के मन में महज झारखंड के प्रतीक से कितना है भय समा गया है। वहीं पार्टी के विधायक और प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री युवाओं को चौकीदार बनाने का काम कर रहे हैं। जबकि यह बात साफ है कि जनता ने चौकीदार नहीं अपना नेता चुना था। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो अब जीएसटी पर कुछ बोल रही हो और न ही नोटबंदी को लेकर कोई चर्चा हो रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वह प्रधानमंत्री तब बन पाए जब देश सुरक्षित हाथों में था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.