रांची: झारखंड स्टेट यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल 2019 का आयोजन आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में किया गया है. इसमें राज्य के 12 जिलों में से 36 युवा शामिल हुए है. कार्यक्रम के जरिए 3 युवाओं का चयन किया जाएगा. जो राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले नेशनल यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल में शामिल होंगे.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल का मकसद है कि युवाओं की सोच भी राष्ट्रीय हितों में विचार कर सकें और युवा सांसद के रूप में प्रधानमंत्री के समक्ष इन बातों को रख सके ताकि राष्ट्र निर्माण में मदद मिल सके. गुरुवार को 12 जिलों से आए 36 युवकों में से तीन का चयन यहां होगा. झारखंड स्टेट यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल का उद्घाटन रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे और समाज कल्याण विभाग के अध्यक्ष उमा पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया.
कार्यक्रम के तहत युवाओं को 4 टॉपिक दिए गए हैं, जिनमें उन्हें बोलना है कि एक भारत एक निर्वाचन सुशासन के लिए अनिवार्य है, भारत एक सुपर पावर बनने की ओर अग्रसर है, डिजिटल इंडिया शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच की खाई को पाटने का माध्यम स्वच्छ भारत का जन अभियान है. पूरे राज्य से लगभग 702 बच्चे राष्ट्रीय स्तर में होने वाले यूथ पार्लियामेंट फेस्टिवल में शामिल होंगे.