ETV Bharat / state

जूनियर नेशनल वीमेंस हॉकी चैंपियनशिपः लगातार दूसरी बार झारखंड बना चैंपियन, हरियाणा को दी मात

केरल के कोल्लम में आयोजित 9वीं जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने हरियाणा को 2-1 से हराकर लगातार दूसरे वर्ष चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया.

झारखंड हॉकी टीम
author img

By

Published : Feb 11, 2019, 8:33 AM IST

रांची: केरल के कोल्लम में आयोजित 9वीं जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने हरियाणा को 2-1 से हराकर लगातार दूसरे वर्ष चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया.

Jharkhand beat Haryana in hockey
झारखंड हॉकी टीम
undefined


इस मैच में टीम की कप्तान रेशमा सोरेंग ने पेनल्टी कॉर्नर में 31वें मिनट में और प्रिया डुंगडुंग ने 39वें मिनट में फील्ड गोल कर खिताब जीत लिया. जबकि हरियाणा की तरफ से एकमात्र गोल 44वें मिनट में चेतना ने की. इससे पहले झारखंड की टीम ने कुर्ग को15-0, पंजाब को 7-1, मध्य्प्रदेश को 2-2, मुम्बई को 23-0 और चंडीगढ़ को 5-4 से हराया. झारखंड टीम 2017 से अभी तक लगातार 15 मैचों से अपराजेय रही है.


इस प्रतियोगिता में कुल 315 गोल हुए है, जिसमें सबसे अधिक 54 गोल झारखंड टीम ने किए. जूनियर नेशनल के मैचों में झारखंड टीम की यह लगातार 15वीं जीत है. जूनियर नेशनल में झारखंड की यह लगातार 5वां पदक है. 2015 से लेकर अभी तक झारखंड ने जूनियर नेशनल में कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 29 मैचों में जीत मिली है और सिर्फ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

undefined


झारखंड फाइनल टीम के खिलाड़ी
अंजली बिंझिया, रेशमा सोरेंग, रोपनी कुमारी, दिप्पति टोप्पो, दिप्पति कुल्लू, अनीषा डुंगडुंग, सुषमा कुमारी, अलबेला रानी टोप्पो, व्यूटी डुंगडुंग, प्रिया डुंगडुंग, प्रीणी कंदीर, रजनी केरकेट्टा, पूनम मुंडू, संजना होरो, नीतू कुमारी, रूमाना खातून, सम्मी बड़ा, सुभानी भेंगरा.


प्रतियोगिता में टॉप-10 स्कोरर में झारखंड के 05 खिलाड़ी

  • रेशमा सोरेंग-11 गोल
  • अलबेला रानी टोप्पो-10 गोल
  • व्यूटी डुंगडुंग-08 गोल
  • सुषमा कुमारी-07 गोल
  • प्रिया डुंगडुंग-06 गोल
  • रोपनी कुमारी-04 गोल
  • रजनी केरकेट्टा-03 गोल
  • प्रीणी कंदिर-02 गोल
  • पूनम मुंडू-02 गोल
  • दीप्ति टोप्पो- 01 गोल

रांची: केरल के कोल्लम में आयोजित 9वीं जूनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने हरियाणा को 2-1 से हराकर लगातार दूसरे वर्ष चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया.

Jharkhand beat Haryana in hockey
झारखंड हॉकी टीम
undefined


इस मैच में टीम की कप्तान रेशमा सोरेंग ने पेनल्टी कॉर्नर में 31वें मिनट में और प्रिया डुंगडुंग ने 39वें मिनट में फील्ड गोल कर खिताब जीत लिया. जबकि हरियाणा की तरफ से एकमात्र गोल 44वें मिनट में चेतना ने की. इससे पहले झारखंड की टीम ने कुर्ग को15-0, पंजाब को 7-1, मध्य्प्रदेश को 2-2, मुम्बई को 23-0 और चंडीगढ़ को 5-4 से हराया. झारखंड टीम 2017 से अभी तक लगातार 15 मैचों से अपराजेय रही है.


इस प्रतियोगिता में कुल 315 गोल हुए है, जिसमें सबसे अधिक 54 गोल झारखंड टीम ने किए. जूनियर नेशनल के मैचों में झारखंड टीम की यह लगातार 15वीं जीत है. जूनियर नेशनल में झारखंड की यह लगातार 5वां पदक है. 2015 से लेकर अभी तक झारखंड ने जूनियर नेशनल में कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 29 मैचों में जीत मिली है और सिर्फ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

undefined


झारखंड फाइनल टीम के खिलाड़ी
अंजली बिंझिया, रेशमा सोरेंग, रोपनी कुमारी, दिप्पति टोप्पो, दिप्पति कुल्लू, अनीषा डुंगडुंग, सुषमा कुमारी, अलबेला रानी टोप्पो, व्यूटी डुंगडुंग, प्रिया डुंगडुंग, प्रीणी कंदीर, रजनी केरकेट्टा, पूनम मुंडू, संजना होरो, नीतू कुमारी, रूमाना खातून, सम्मी बड़ा, सुभानी भेंगरा.


प्रतियोगिता में टॉप-10 स्कोरर में झारखंड के 05 खिलाड़ी

  • रेशमा सोरेंग-11 गोल
  • अलबेला रानी टोप्पो-10 गोल
  • व्यूटी डुंगडुंग-08 गोल
  • सुषमा कुमारी-07 गोल
  • प्रिया डुंगडुंग-06 गोल
  • रोपनी कुमारी-04 गोल
  • रजनी केरकेट्टा-03 गोल
  • प्रीणी कंदिर-02 गोल
  • पूनम मुंडू-02 गोल
  • दीप्ति टोप्पो- 01 गोल
Intro:Body:

fff


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.