ETV Bharat / state

गोड्डा सीट से चुनाव लड़ने की है ख्वाहिश, फैसला आलाकमान के हाथः फुरकान अंसारी - रांची

लोकसभा चुनाव की तैयारी में झारखंड में सभी पार्टियां जुट गयी हैं. महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है. इस बीच दावों का भी दौर जारी है.

फुरकान अंसारी से बातचीत
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 11:39 PM IST

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव की तैयारी में झारखंड में सभी पार्टियां जुट गयी हैं. महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है. इस बीच दावों का भी दौर जारी है.

फुरकान अंसारी से बातचीत
undefined

झारखंड में 14 लोकसभा सीट है. जिसे लेकर सभी दलों की तैयारी जोरों पर है. हर कोई चाहत रखता है कि उसे टिकट मिले. दलों की तरफ से जीत के दावे भी किए जा रहे हैं. वहीं कई जगहों पर पेंच भी फंस रहा है. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी और जेवीएम के प्रदीप यादव गोड्डा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. बड़ा सवाल है कि यह सीट पर किस पार्टी का उमीदवार होगा.

फुरकान अंसारी ने कहा कि जो पार्टी इस सीट पर मजबूत होगी, उसी का उमीदवार चुनाव लड़ेगा. मैं और प्रदीप यादव दोनों वहा से चुनाव लड़ चुके हैं. मैं कांग्रेस से और वो जेवीएम से. उनको 1लाख 70 हजार और मुझे 3 लाख 25 हजार वोट मिले थे. इससे साबित होता है कि इस सीट पर कौन मजबूत है. अंसारी ने कहा कि मैंने कांग्रेस आलाकमान तक बात पहुंचा दी है कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं. अब फैसला उनको करना है.

undefined

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव की तैयारी में झारखंड में सभी पार्टियां जुट गयी हैं. महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन चल रहा है. इस बीच दावों का भी दौर जारी है.

फुरकान अंसारी से बातचीत
undefined

झारखंड में 14 लोकसभा सीट है. जिसे लेकर सभी दलों की तैयारी जोरों पर है. हर कोई चाहत रखता है कि उसे टिकट मिले. दलों की तरफ से जीत के दावे भी किए जा रहे हैं. वहीं कई जगहों पर पेंच भी फंस रहा है. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता फुरकान अंसारी और जेवीएम के प्रदीप यादव गोड्डा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. बड़ा सवाल है कि यह सीट पर किस पार्टी का उमीदवार होगा.

फुरकान अंसारी ने कहा कि जो पार्टी इस सीट पर मजबूत होगी, उसी का उमीदवार चुनाव लड़ेगा. मैं और प्रदीप यादव दोनों वहा से चुनाव लड़ चुके हैं. मैं कांग्रेस से और वो जेवीएम से. उनको 1लाख 70 हजार और मुझे 3 लाख 25 हजार वोट मिले थे. इससे साबित होता है कि इस सीट पर कौन मजबूत है. अंसारी ने कहा कि मैंने कांग्रेस आलाकमान तक बात पहुंचा दी है कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं. अब फैसला उनको करना है.

undefined
Intro:गोड्डा से लड़ना चाहता हू loksabha चुनाव- fhurkaan अंसारी

नयी दिल्ली - loksabha चुनाव की तयारी में झारखंड में सभी party जुट गयी है, mahagathbandan का भाजपा से सीधा टक्कर है, कई लोग लोकसभा चुनाव ladhna भी चाहते है, राज्य में 14 सीट है


Body:पुर्व सांसद और कांग्रेस नेता fhurkaan अंसारी और jvm के प्रदीप यादव गोड्डा loksabha सीट से चुनाव लड़ना चाहते है,लेकिन jvm और कांग्रेस mahagathbandhan में साथ है, बड़ा सवाल है की ये सीट पर किस पार्टी का उमीदवार होगा

fhurkaan अंसारी ने कहा की जो पार्टी ये loksabha सीट परमजबूत होगी उसी का उमीदवार चुनाव लडेगा, मै और प्रदीप यादव दोनो वहा से चुनाव लड़ चुके है, मैं कांग्रेस से और वो jvm से, उनको 1लाख 70 हज़ार और मुझे 3 लाख 25 हज़ार वोट मिला था, इससे साबित होता है की वो सीट पर कौंन पार्टी मजबूत है


Conclusion:fhurkaan अंसारी ने कहा की मैने कांग्रेस आलाकमान तक बात पहुचा दिया है की मै loksabha चुनाव लड़ना चाहता हू,अब फैसला कांग्रेस को करना है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.